केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार भोपाल आ रहे शिवराज सिंह चौहान, स्वागत की हैं भव्य तैयारियां
Shivraj Singh Chouhan Grand welcome in Bhopal : केंद्रीय कृषि मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद शिवराज सिंह चौहान पहली बार भोपाल पहुंच रहे है. यहां उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई है.
![केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार भोपाल आ रहे शिवराज सिंह चौहान, स्वागत की हैं भव्य तैयारियां Shivraj Singh Chouhan Bhopal Visit first time after becoming Union Agriculture Minister ann केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार भोपाल आ रहे शिवराज सिंह चौहान, स्वागत की हैं भव्य तैयारियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/9ba3cc29c3c5b5a02bd4c7ec22cd1c191718513960953743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार मध्य प्रदेश पहुंच रहे हैं. शताब्दी एक्सप्रेस से शिवराज सिंह चौहान भोपाल आ रहे है. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान भी मौजूद हैं. शिवराज सिंह चौहान को ट्रैन में देखकर यात्री काफी उत्साहित दिखाई दिए और उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए. केंद्रीय मंत्री बोगी में बैठे हर यात्री से मिले. वहीं प्रदेश में जगह-जगह उनके स्वागत की तैयारियां हो रही है.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री का पदभार ग्रहण के बाद शिवराज सिंह चौहान का पहली बार भोपाल आगमन हो रहा है. उनके आगमन से बीजेपी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर है. भोपाल में शिवराज सिंह चौहान के भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं. जगह जगह उनके स्वागत के लिए मंच बनाए गए हैं.
दोपहर 2.15 बजे पहुंचेंगे भोपाल
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह दिल्ली से रवाना हुए, जो दोपहर 2.15 बजे शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल स्टेशन पर पहुंचेंगे. जहां उनकी अगवानी कार्यकर्ता और समर्थक करेंगे. शताब्दी एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान प्रदेश के मुरैना, ग्वालियर और बीना स्टेशन पर स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता चौहान का भव्य स्वागत करेंगे.
VIDEO | Union Minister Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) leaves for Bhopal by Shatabdi Express from Delhi this morning.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 16, 2024 [/tw]
(Source: Third Party) pic.twitter.com/GaUGyz710O
65 से अधिक स्थानों पर होगा स्वागत
शिवराज सिंह चौहान का भोपाल रेलवे स्टेशन से प्रदेश बीजेपी कार्यालय तक 65 से अधिक जगहों पर भव्य स्वागत किया जाएगा. जिसमें पूरे भोपाल, विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित प्रदेश भर से बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे. भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर जिला भोपाल बीजेपी के कार्यकर्ता शिवराज सिंह चौहान का स्वागत करेंगे. इसके बाद बजरिया से 80 फीट रोड पर मंत्री विश्वास सारंग, ओवर ब्रिज पर विदिशा विधायक मुकेश टंडन और आशा-ऊषा कार्यकर्ता, मुसाफिर खाना से मस्जिद के बीच में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा, सब्जी मंडी में सिख समाज, पानी की टंकी से संगम टॉकीज के बीच में उत्तर विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ता स्वागत करेंगे.
इसी तरह शालीमार होटल के सामने शमशाबाद विधायक सूर्यप्रकाश मीणा, माली समाज के मंदिर के पास माल गोदाम पर महेंद्र सिंह ठाकुर, इंटर वुड के सामने फर्नीचर एसोसिएशनए पटेल नगर में खाटू श्याम सेवा समिति और ट्यु पैलेस सेनेटरी एसोसिएशन के गिरीश, भारत टॉकीज के सामने आष्टा के विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, ग्रांड होटल के पास शौकत और बंटी स्वागत करेंगे, सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने बीजेपी युवा मोर्चा चौक मंडल के लोकेश शर्मा और बंटी, होटल सेंट्रल पार्क के सामने कुचबंदिया समाज, रैन बसेरा लेडी अस्पताल काली माता मंदिर के सामने बासौदा विधायक हरिसिंह रघुवंशी, काली माता मंदिर के आगे होई समाज, डीमार्ट तत्पर ब्लड बैंक के सामने अखलेंद्र जैन, सोना मेडिको के सामने साधना यादव, जहांगीराबाद चौराहा पर अजय साहूए जैन मंदिर के सामने जैन समाज स्वागत करेगा.
भोपाल में बिजली घर के सामने सुभाष मेनाए अबीक हाबरी स्वागत करेंगे. आशीष आचार्य के घर के सामने, पुलिस मुख्यालय के सामने गौरव गुप्ता, पुलिस पेट्रोल पंप के सामने निर्भया धाकड़, एमबीएम कॉलेज के सामने संतोष टितोरे स्वागत करेंगे. मिंटो हॉल लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा स्थल पर सुरेंद्र नाथ और पिंटू, टाइपिंग मार्केट से पंजाब ज्वेलर्स के बीच सीहोर के विधायक सुदेश राय, एयरटेल चौराहा पर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, रोशनपुरा चौराहा पर लिली अग्रवाल, रोशनपुरा चौराहा, पंचानन और अपैक्स बैंक के पास दक्षिण पश्चिम के विधायक भगवानदास सबनानी, अपैक्स बैंक तिराहा के पास खातेगांव विधायक आशीष शर्मा स्वागत करेंगे.
इसी तरह अंकुर स्कूल के सामने मंडीदीप एसोसिएशन, सुरेंद्र पटवा के बंगले से सांची डेयरी तक भोजपुर के विधायक सुरेंद्र पटवा, सांची डेयरी से बी.8 बंगले के पास मंत्री कृष्णा गौर, मंत्री धर्मेंद्र लोधी, कीर समाज के गया प्रसाद कीर स्वागत करेंगे. प्रकाश तरुण पुष्कर में किरार समाज, खेल कल्याण परिसर लिंक रोड नं.1 पर ग्राम रोजगार सहायक संगठन, गुलाब उद्यान के पास पिछड़ा वर्ग मोर्चा, कलार समाज के राजाराम शिवहरे, गुलाब उद्यान बस स्टॉप पर ग्राम पंचायत सचिव संगठन स्वागत करेंगे. इसी तरह शिवाजी नगर चौराहा पर सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा, रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने, राज्य शिक्षक संघ के जगदीस यादव, पीसीसी कार्यालय के पास पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, चिनार पार्क के सामने ब्राह्मण समाज और मप्र गुर्जर समाज स्वागत करेगा.
कर्मचारी चयन मंडल चौराहा पर पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, नगरीय प्रशासन संचालनालय के पास मीणा समाज के लाला राम मीणा, डॉ. सुनील मलिक क्लीनिक के सामने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगठन एवं स्व.सहायता समूह की बहनें स्वागत करेंगी. 6 नंबर स्टॉप पर कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, अंकुर ग्राउंड के सामने वंदेमातरम् समिति, आयुर्वेद हॉस्पिटल के सामने दीपक वर्मा, सरोजनी नायडू चौराहा पर शिक्षक संघ, नूतन कॉलेज के सामने मंत्री करण सिंह वर्मा, स्वर्ण समाज के दुर्गेश सोनी स्वागत करेंगे. नूतन कॉलेज के पास सुरजीत सिंह चौहान और विभिन्न कर्मचारी संगठन व मेहरा समाज स्वागत करेगा. नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहा के पास बुधनी विधानसभा के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे.
9 जून को ली थी मंत्री पद की शपथ
बता दें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 9 जून को मंत्री पद की शपथ ली थी, इसके बाद उन्होंने 10 जून को कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालय का पदभार ग्रहण किया. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद प्रथम बार भोपाल आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: CM मोहन ने उज्जैन में 'ओपेन जेल' का किया उद्घाटन, जानें क्या है यहां रहने का नियम?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)