(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ladli Behna Yojana: आज से शुरू होंगे लाड़ली बहन योजना के लिए आवेदन, महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 1000 रुपये
Shivraj Singh Chouhan Birthday: लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं होगी. प्रत्येक गांव तथा वार्ड में कर्मचारियों की टीम आएगी और वहीं बैठकर आपका फॉर्म भरवाया जाएगा.
Bhopal News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज जन्मदिन है. वे 64 साल के हो गए हैं. इस दिन को यादगार बनाने के लिए सीएम चौहान रविवार दोपहर 1 बजे लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) का शुभारंभ करने जा रहे हैं. इस योजना के तहत पूरे प्रदेश की करीब 1 करोड़ महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. ये राशि सीधा उनके बैंक खाते में जमा कराई जाएगी.
सीएम ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बता रहे हैं कि 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' का लाभ लेने के लिए बहनों को कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं होगी. प्रत्येक गांव तथा वार्ड में कर्मचारियों की टीम आएगी और वहीं बैठकर आपका फॉर्म भरवाया जाएगा. सीएम ने कहा, 'इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसी आय प्रमाण पत्र की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. हमने इस योजना को हर बहन तक पहुंचने के लिए शुरू किया है. आप चिंता न करें आप भाई है ना. मैं हूं ना'.
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए बहनों को कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं है। प्रत्येक गाँव तथा वार्ड में कर्मचारियों की टीम आएगी और वहीं बैठकर आपका फॉर्म भरवाया जाएगा।:सीएम श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/mrA34ntAWF
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 4, 2023
आज से शुरू होंगे आवेदन
बताते चलें कि प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा में 1 मार्च को विधान सभा में राज्य का बजट पेश करते हुए कहा था कि सरकार ने 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' के लिए 8000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं जो महिलाओं को कुछ शर्तों के तहत 1,000 रुपये प्रति माह वित्तीय सहायता के रूप में बांटे जाएंगे. सीएम द्वारा आज योजना का शुभारंभ होते ही अधिकारियों द्वारा महिला लाभार्थियों से आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया जाएगा. ये काम मार्च-अप्रैल में पूरा हो जाएगा और 10 जून तक लाभार्थियों को आर्थिक सहायता मिलनी शुरू हो जाएगी. गौर करने वाली बात यह है कि जिन महिलाओं की पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम है, उन्हें लाड़ली बहना योजना से लाभ दिया जाएगा.
'एक वृक्ष मेरा उपहार'
इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय विभाग ने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान को तोहफा देने की तैयारी की है. यह तोहफा शिव वाटिका (Shiv Vatika) के रूप में होगा. प्रदेश के 413 नगरीय निकायों में शिव वाटिका बनाई जा रही है, जिनमें रविवार यानी आज को पौधरोपण किया जाएगा. शिवराज सिंह चौहान ने अपनी नई ट्विटर प्रोफाइल पिक्चर में भी इसका जिक्र किया है, जिसमें सीएम के फोटो के कैप्शन में लिख है 'एक वृक्ष मेरा उपहार'.
#NewProfilePic pic.twitter.com/g0eufkfuo4
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 4, 2023
महिलाएं करेंगी पौधारोपण
नगरीय विकास मंत्री सिंह ने कहा कि शिव वाटिका में महिलाओं द्वारा प्राथमिकता से पौधरोपण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए हर क्षण समर्पित हमारे मुख्यमंत्री के लिए पौधरोपण जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार है. पौधरोपण की तैयारी शनिवार से शुरू हो गई है. स्थानीय प्रजाति के पौधों को प्राथमिकता से लगाया जाएगा. कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध नागरिक, जन.प्रतिनिधि, महिला स्वयंसेवी संगठन, प्रबुद्ध महिलाएं, महिला पार्षद आदि शामिल रहेंगे.
ये भी पढ़ें:- 'एमपी में लगता है विधायकों का बाजार, अरविंद केजरीवाल जल्द करेंगे चुनावी शंखनाद'- AAP प्रभारी संदीप पाठक