Shivraj Singh Chouhan on Arvind Kejriwal: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नसीहत देते हुए हमला बोला है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा, ''जेल पहुंचने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है.
बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, ''अभी वह जमानत पर हैं और वह भी सिर्फ चुनाव तक के लिए हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं के लिए राजनीति पद प्राप्ति या स्वार्थ सिद्धि का माध्यम नहीं है.
शिवराज सिंह चौहान का सीएम केजरीवाल पर हमला
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने आगे ये भी कहा, ''हम देश की सेवा के लिए राजनीति करते हैं और जनता के कल्याण और विकास के लिए पार्टी हमें जो भी काम देती है उसे पूरी लगन, मेहनत और ईमानदारी से करते हैं. मध्य प्रदेश में चौथे चरण का चुनाव होने वाला है. अपना चुनाव लड़ने के अलावा करीब-करीब सभी लोकसभा सीटों पर मैं गया हूं. दिन रात हमने मेहनत की है.''
सीएम केजरीवाल खुद ही भ्रष्टाचार में घिर गए हैं- शिवराज चौहान
उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश पीएम नरेंद्र मोदी को श्रद्धा और भक्ति की भाव से देखता है और उनपर देश का अटल और अखंड विश्वास है. पीएम मोदी के नेतृत्व ही भारत विश्वगुरु बनेगा और हम सब इसी के लिए काम कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल जी जो भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करके राजनीति में आए थे, अब खुद भ्रष्टाचार में घिर गए. अब वो अपने दिमाग को संतुलित रखें.
उधर, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सीएम अरविंद केजरीवाल के बीजेपी के 75 साल फॉर्मूले वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ही बीजेपी के लिए कानून बनाया कि 75 साल के बाद कोई व्यक्ति पद नहीं ले सकता है. उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी इसलिए रिटायर हुए. उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ा सवाल है कि सितंबर 2025 में पीएम मोदी रिटायर होंगे तो किसे प्रधानमंत्री बनाया जाएगा?
ये भी पढ़ें: