Shivraj Singh Chouhan on Madhya Pradesh Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने में केवल तीन दिन का समय बचा है. इससे पहले ही सभी नेताओं के साथ-साथ आम जनता भी कयास लगाने लगी है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी और कौन सा उम्मीदवार संसद पहुंचेगा. एक जून को सातवें चरण का मतदान संपन्न होते ही एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो जाएंगे. इसी बीच एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा दावा किया है.


मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछली बार बीजेपी को 28 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन इस बार पार्टी क्लीन स्वीप करेगी. पूर्व सीएम ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी पूरे देश में जीत रही है. काशी के परिणाम विजय के नए रिकॉर्ड बनाने वाले हैं. बीजेपी इस बार विजय के नए रिकॉर्ड स्थापित करेगी. मध्य प्रदेश में भी हम सभी 29 सीटें बड़े अंतर से जीतने वाले हैं."






कांग्रेस द्वारा एग्जिट पोल के बहिष्कार पर शिवराज सिंह चौहान का जवाब
एक ओर एग्जिट पोल की शुरुआत शनिवार शाम 6.00 बजे से हो जाएगी. हालांकि, कांग्रेस ने एग्जिट पोल में शामिल न होने का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस द्वारा एग्जिट पोल का बहिष्कार करने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "उनको पहले से ही आभास हो गया कि उनके पक्ष में कुछ आना नहीं है. कौन मीडिया के सवालों का सामना करे इसलिए बचना ज्यादा ठीक है."


यह भी पढ़ें: अशोकनगर रेप आरोपी पर बुलडोजर एक्शन, चंद घंटों में प्रशासन ने जमींदोज किया दो मंजिला घर