शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा सीट पर कौन होगा उम्मीदवार? मंत्री बनते ही इन नामों की चर्चा तेज
Shivraj Singh Chouhan News: बुधनी सीट से विधायक रहे शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री बन गए हैं. उनकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. उम्मीदवार के तौर पर उनके बेटे कार्तिकेय का नाम भी सामने आ रहा है.
Budhni Vidhan Sabha Seat: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मंत्री बनकर अपनी विधानसभा सीट खाली कर दी है. इस विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उत्तराधिकारी कौन बनेगा? इसे लेकर कई नेताओं के नाम चर्चाओं में हैं. शिवराज सिंह चौहान के बेटे भी विधायक पद की दौड़ में शामिल माने जा रहे हैं.
नवनिर्वाचित सांसद और मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधनी सीट अब खाली हो गई है. इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. ऐसे में कई नेताओं के नाम सुर्खियों में हैं. वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन के मुताबिक, विधायक उम्मीदवार के तौर पर राजेंद्र सिंह राजपूत का नाम भी सामने आ रहा है. बीजेपी के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत वही नेता हैं जिन्होंने शिवराज सिंह चौहान के लिए बुधनी विधानसभा सीट को उस समय छोड़ दिया था जब वह मुख्यमंत्री बने थे.
वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा के अनुसार राजेंद्र सिंह राजपूत के अलावा बीजेपी के कद्दावर नेता रघुनाथ सिंह भाटी का नाम भी सुर्खियों में है. इन दोनों नाम के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम भी सामने आ रहा है. उनके पुत्र कार्तिकेय भी बुधनी विधानसभा सीट पर लगातार सक्रिय रहे हैं. हालांकि यह भी मुमकिन है कि परिवारवाद के आरोप से बचने के लिए शिवराज सिंह चौहान के परिवार के किसी सदस्य को टिकट न दिया जाए.
पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को मिलेगा मौका?
विदिशा लोकसभा सीट पर इस बार सांसद रह चुके रमाकांत भार्गव का टिकट काट दिया गया. उनके स्थान पर शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतर गया. भार्गव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. यह भी चर्चा है कि पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को भी बुधनी से विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है. हालांकि, उनकी उम्र टिकट के आड़े भी आ सकती है. रमाकांत भार्गव की उम्र लगभग 70 वर्ष है.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख तय, इस दिन होगा मतदान