MP Assembly By Election 2024: मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ मतदान करने गृह ग्राम जैता पहुंचे. मतदान के बाद शिवराज सिंह ने कहा कि झारखंड में भी विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग चल रही है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दो तिहाई सीटें मिलने जा रही हैं.


झारखंड चुनाव का नतीजा बीजेपी के पक्ष में दिखाई देता है. झारखंड प्रभारी ने हेमंत सोरेने सरकार पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लाडली बहना योजना की नकल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना सफलतापूर्वक चल रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश की लोकप्रिय योजना की नकल करना चाहते हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झामुमो सरकार का वादा सिर्फ चुनावी है.


पहले चरण के चुनाव में बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी? 


उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना को सफल बनाकर दिखाया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड की बहनें गोगो दीदी योजना पर विश्वास जताएंगी. बीजेपी के बंटोगे तो कटोगे वाले नारे पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस बांटने का काम करती है. बीजेपी का विश्वास जनता को जोड़ने में है.


शिवराज सिंह चौहान ने मतदान के बाद की भविष्यवाणी


उन्होंने राहुल गांधी पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया. बता दें कि झारखंड विधानसभा के चुनाव दो चरणों में होने हैं. मतदान का नतीजा महाराष्ट्र और उपचुनावों के साथ 23 नवंबर को आयेगा. गौरतलब है कि मतदाताओं के बीच वोटिंग का जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. सुबह से बड़ी संख्या में महिला और पुरुष  वोट डालने को उतावले हैं. 


(अंबुज पांडेय की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ, सीएम और राज्यपाल रहे मौजूद