(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: होलिका दहन से पहले खरीदारी करने भोपाल के न्यू मार्केट पहुंचे सीएम शिवराज, लोगों को दिया ये संदेश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को होलिका दहन के पहले खरीदारी करने के लिए भोपाल के न्यू मार्केट पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों काे प्रकृति के प्रति जागरूक किया.
देश भर में 18 और 19 मार्च को होली मनाई जाएगी. इसके लिए जहां घरों में मिठाइयां और पकवान बनाने की तैयारी चल रही है वहीं बाजार भी रंग और गुलाल से सजे हुए हैं. आज होलिका दहन है, जगह-जगह होलिका दहन की तैयारियां चल रही हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के सीएम ने लोगों को प्रकृति की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पहल की है.
भोपाल के न्यू मार्केट से गो-काष्ठ की खरीदारी की
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के न्यू मार्केट से होलिका दहन के लिए गो-काष्ठ की खरीदारी की और लोगों को भी होलिका दहन के लिए इसकी खरीदारी के प्रति जागरूक किया. उन्होंने लोगों से होली के अवसर पर लकड़ियों के स्थान पर गो-गाष्ठ का उपयोग करने का आग्रह किया है.
मध्य प्रदेश के हमीरपुर जिले में ऐसे मनाई जाती है होली
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुंदेलखंड (Bundelkhand) के हमीरपुर जिले (Hamirpur District) के कुंडौरा गांव (Kundaura Village) में महिलाओं के अनोखे तरीके से होली (Holi) खेलने की परंपरा है. वहां होली खेलते समय पुरुषों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित है. महिलाओं के होली खेलते समय सभी पुरुष गांव से बाहर होते हैं या घरों के अंदर.
पुरुषों को महिलाओं की होली देखने पर पाबंदी
महिलाएं राम जानकी मंदिर से होली की फाग निकालकर गलियों में हुड़दंग करती हैं. सालों से गांव में इस परंपरा का पूरी श्रद्धा के साथ पालन किया जा रहा है. होली खेलती महिलाओं की वीडियो फोटो लेने पर प्रतिबंध है.
अगर किसी पुरुष ने महिलाओं की फाग खेलने की तस्वीर ली या वीडियो बनाया तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाता है, कभी-कभी पिटाई भी हो जाती है. कुंडौरा गांव में यह परंपरा लगभग पांच सौ साल पुरानी है.
इसे भी पढ़ें:
Bhopal में पकड़े गये आतंकियों को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा, बीजेपी विधायक ने कही ये बात