Sainik School Bhoomi Pujan: सोमवार 5 फरवरी को मध्य प्रदेश के पहले सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल (Samrat Vikramaditya Sainik School) का भूमिपूजन बुधनी विधानसभा क्षेत्र ग्राम बगवाड़ा में किया गया. कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी, महामंडलेश्वर अनंत विभूषित ईश्वरानंद ब्रह्मचारी महर्षि उत्तर स्वामी, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा और विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री श्रीराम अरावकर मौजूद रहे. 


आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम व बुदनी से विधायक शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कार्यक्रम विद्या भारती का है, लेकिन एक मिनट के लिए मैं अतिक्रमण कर रहा हूं. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधनी आए हैं, मैं उनका आप सभी की ओर से स्वागत करता हूं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सीएम मोहन यादव का स्वागत करने के साथ ही उनसे बड़ा होने के नाते उनको आशीर्वाद भी देता हूं. 



'बीमारू प्रदेश को बनाया खुशहाल'- सीएम मोहन यादव
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश व देश के नेता शिवराज सिंह चौहान ने बीमारू प्रदेश को खुशहाल बनाया है. सीएम डॉ. यादव ने 2000 साल पुराने विक्रमादित्य कालीन का इतिहास बताया. 


देशभर में खुलने हैं 21 सैनिक स्कूल
गौरतलब है कि भारत सरकार निजी स्कूलों और राज्य सरकारों की साझेदारी के साथ कई सरकारी स्कूल खोलने की तैयारी में है. इसके तहत देश भर में पीपीपी मॉडल के अंतर्गत 21 सैनिक स्कूलों के स्थापना की स्वीकृति दी गई है. विद्या भारती अपना पहला निजी सैनिक स्कूल बुदनी में खोलने जा रहा है. बुदनी में नर्मदा तट पर स्थित बगवाड़ा गांव में 40 एकड़ में भव्य सैनिक स्कूल आकार लेगा, यहां भव्य कैंपस बनाया जाएगा, जिसका भूमिपूजन आज सीएम मोहन यादव व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान व संघ के पदाधिकारियों द्वारा किया गया.


यह भी पढ़ें: MP News: राम भक्ति में डूबे पूर्व CM कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ, 4 करोड़ राम नाम पत्रक अयोध्या भेजे