MP Budget 2023: चुनावी साल में महिलाओं के लिए 'लाडली बहन योजना', गरीबों के घर के लिए शिवराज सरकार ने ऐसे दी राहत
MP News: चुनावी साल में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने युवाओं के लिए एक लाख नौकरियों का ऐलान किया है. राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के चार शहरों में रविदास स्व रोजगार ग्लोबल स्किल पार्क बनाने की घोषणा की है.
MP Budget Session 2023: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Devda) ने आज राज्य विधानसभा में तीन लाख 14 हजार 25 करोड़ रुपये के खर्चे का बजट पेश किया.इस बजट में राजकोषीय घाटा 55 हजार सात सौ नौ करोड़ रुपये अनुमानित है.इस बजट में कोई नया कर भी नहीं लगेगा.पचास पेज के बजट भाषण का मुख्य आकर्षण मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना (Ladali Behan Yojana) की सौगात है. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को एक हजार रुपये हर महीना महीना मिलेगा.इसके लिए बजट में करीब आठ हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
कितनी नौकरिया देगी शिवराज सरकार
चुनावी साल में पेश इस बजट भाषण में प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने युवाओं के लिए एक लाख नौकरियों का ऐलान किया है. इसके अलावा प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के चार और शहरों में रविदास स्व रोजगार ग्लोबल स्किल पार्क बनाने की घोषणा की गई है.सरकार ने बजट में गरीबों का खास ख्याल करते हुए ईडब्लूएस मकानों की रजिस्ट्री में स्टाम्प शुल्क को पांच फीसदी से घटाकर शून्य कर दिया है.इससे आवास लेने वालों को बड़ी राहत मिलेगी.
एमपी में खेल का बजट कितना हुआ
बीते महीने इंदौर में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम का असर इस साल के बजट पर भी दिखाई दे रहा है. शिवराज सरकार ने इस बार खेल विभाग को 738 करोड़ का बजट दिया है.अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि यह पिछले साल से ज्यादा है.इसके साथ ही सरकार ने स्पोर्ट्स टूरिज्म को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है.
वहीं इंदौर और भोपाल के लिए मेट्रो रेल प्रोजेक्ट बड़े वोट बैंक की वजह बनने वाली है.इसे ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने इंदौर और भोपाल में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए 710 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है.
ये भी पढ़ें