MP News: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोकतंत्र सेनानियों के लिए शिवराज सरकार ने खोला खजाना, इन सुविधाओं की घोषणा
MP Elections 2023: चुनावी साल में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने लोकतंत्र सेनानियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए राज्य स्तरीय सम्मेलन में खजाना खोल दिया. उनकी सम्मान राशि में इजाफा किया गया है.
MP News: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने चुनावी साल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोकतंत्र सेनानियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. अब देश को स्वतंत्रता दिलाने में योगदा निभाने वाले और लोकतंत्र बचाने वाले योद्धाओं को प्रतिमाह 25 हजार के स्थान पर 30000 की राशि दी जाएगी.
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित लोकतंत्र सेनानी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बढ़-चढ़कर कई घोषणा कीं. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और लोकतंत्र सेनानियों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर स्वतंत्रता और लोकतंत्र को बचाने में पूरी ताकत झोंक दी. ऐसे योद्धाओं का मान मध्य प्रदेश सरकार कभी कम नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि अभी तक लोकतंत्र सेनानियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को 25000 की राशि दी जाती रही है लेकिन इसे बढ़ाकर अब 30,000 कर दिया गया है, ताकि उनके जीवन की गाड़ी सही चलती रहे.
इसके अलावा दिवांगत सेनानियों के परिवार वालों को अब ₹8000 प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी. अभी तक परिवार वालों को ₹5000 प्रतिमाह मिलते थे.
दिल्ली के मध्य प्रदेश भवन में मिलेगा स्थान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने दिल्ली में मध्यप्रदेश भवन बनाया है. इस भवन में अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ-साथ लोकतंत्र सेनानियों को भी रहने का स्थान मिलेगा. सम्मेलन में शामिल लोकतंत्र और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल, श्रीफल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मानित भी किया.
राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने सेनानियों को ताम्रपत्र दिए थे, जिनके ताम्रपत्र शेष बचे हैं, उन्हें भी शीघ्र ही ताम्रपत्र वितरित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: MP News: वेदिका ठाकुर हत्याकांड को लेकर कमलनाथ का शिवराज सरकार पर हमला, बोले- 'बेटियों पर अत्याचार में...?'