(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: चुनावी साल में शिवराज सरकार कम कर सकती है डीजल-पेट्रोल के दाम, जानें कितनी कम हो सकती हैं कीमतें
MP Politics: प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में 29 फीसदी वैट और 2.50 रुपये सेस शामिल है.पेट्रोल की कीमत 98 से 99 रुपये प्रति लीटर किए जाने के लिए वैट की राशि 24.42 रुपये में से सात रुपये कम हो सकते हैं.
Bhopal News: मध्य प्रदेश सरकार चुनावी साल में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने जा रही है. सरकार के पास पेट्रोल 10 रुपये और डीजल दो से पांच रुपये तक सस्ता करने का प्रस्ताव है. वाणिज्यिक कर विभाग इस प्रस्ताव का परीक्षण कर रहा है. दरअसल,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बीजेपी (BJP) शासित राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से नीचे होने की बात कही थी. लेकिन मध्य प्रदेश में पेट्रोल 108.63 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. यह प्रदेश की राजधानियों में सबसे अधिक है. प्रदेशों की राजधानियों में सबसे सस्ता पेट्रोल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिक रहा है. वहां पेट्रोल का भाव 96.55 रुपये प्रति लीटर है.
सरकार कैसे कम करेगी कीमतें
मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में 29 फीसदी वैट और 2.50 रुपये सेस शामिल है. पेट्रोल की कीमत 98 से 99 रुपये प्रति लीटर किए जाने के लिए वैट की राशि 24.42 रुपये में से सात रुपये कम करने विचार किया जा रहा है, जबकि 2.50 रुपये सेस का कम किया जा सकता है. नई दरें इसी महीने लागू हो सकती हैं. हालांकि, इससे वैट से होने वाली आय में सरकार को सीधे-सीधे 400 करोड़ रुपये की कमी आएगी.प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का कहना है कि सरकार सभी पहलुओं पर विचार कर रही है.
डीजल की कीमत कितनी कम हो सकती है
अखबार 'दैनिक भास्कर' के मुताबिक राज्य सरकार को लाड़ली बहना की पहली किस्त के 1,500 करोड़ रुपये देने के बाद किसानों की ब्याज माफी पर 2,500 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ रहे हैं. पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये से नीचे लाने के लिए मौजूदा 29 प्रतिशत वैट से 10 से 11 प्रतिशत तक की कमी करनी होगी. इसके बाद पेट्रोल पर वैट 18.50 से 19 प्रतिशत रह जाएगा. यानी मौजूदा 24.42 रुपये वैट से प्रति लीटर होने वाली आय में 7 से 7.50 रुपये कम किए जाने पर 17 रुपये 50 पैसे रह जाएगा. अभी डीजल पर 19 फीसदी वैट और 1.50 रुपये सेस लग रहा है. सरकार डीजल से केवल सेस कम कर सकती है.
ये भी पढ़ें
MP News: बारिश होते ही भोपाल में मौज मस्ती और उमंग में दिखे लोग, इन जगहों पर उमड़ने लगी भीड़