Bhopal News: चुनावी साल में मध्य प्रदेश (MP Assembly Election 2023) की बीजेपी (BJP) सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है. शिवराज सरकार आज से प्रदेश में 19 दिवसीय उत्सव मनाने जा रही है.प्रदेश में 19 दिन तक बड़े आयोजन किए जाएंग. इन आयोजनों को लेकर एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को नसीहत दी कि मंत्री अपने क्षेत्रों में रहें.उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में बहुत से काम किए हैं. उन्होंने मंत्रियों से कहा कि प्रदेश सरकार के कामों को वे जनता के सामने रखें और सरकार की उपलब्धियां बताएं.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्या निर्देश दिए हैं


बता दें प्रदेश की बीजेपी सरकार नवरात्रि के पहले दिन यानि आज से 19 दिवसीय उत्सव मनाने जा रही है. यह उत्सव 22 मार्च से 10 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान प्रदेश में हर दिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. बैठक में मध्य भारत हिंदी सभा के लिए ग्वालियर में हिन्दी भवन बनाने को मंजूरी दी गई.निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर को अनुभाग घोषित किया.इसके अलावा भी बैठक में अनेक निर्णय लिए गए.


आइए हम आपको बताते हैं कि बीजेपी के 19 दिवसीय आयोजन में कौन कौन से कार्यक्रम और किस दिन आयोजित किए जाएंगे.



  • 22 मार्च से 10 अप्रैल तक चलेगा उत्सव.

  • 22 मार्च: लाडली बहना, माता के भजन और अन्य कार्यक्रम.

  • 23 मार्च: यूथ महापंचायत.

  • 24 मार्च:रोजगार दिवस.

  • 25 मार्च: गृहमंत्री अमित शाह का छिंदवाड़ा दौरा.

  • 26 मार्च: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे भोपाल.

  • 27 मार्च: 527 करोड़ की एमएसएमई की सब्सिडी देंगे.

  • 03 अप्रैल: भूअधिकार दिवस मनाया जाएगा.

  • 04 अप्रैल: खंडवा में लाडली बहना कार्यक्रम,सीएम जाएंगे.

  • 05 अप्रैल:तेंदूपत्ता बोनस वितरण.

  • 06 अप्रैल: बीजेपी के स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य उन्नयन दिवस.

  • 07 अप्रैल: दो योजनाओं का शुभारंभ होगा.

  • 08 अप्रैल: जिलों में प्रबुद्ध वर्ग की चर्चाएं होंगी.

  • 09 अप्रैल: किसान सम्मान.

  • 10 अप्रैल: भूआवासीय योजना शुरू होगी.


ये भी पढ़ें


Barwani News: बड़वानी में नर्मदा नदी में नहाने के दौरान 4 लोग डूबे, 1 का शव बरामद, 3 की तलाश जारी