MP News: मध्य प्रदेश में एक बेहद अच्छी पहल हो रही है. हाइवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों की जान बचाने के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जा रही है. अगर यह योजना अमल में आती है, तो सड़क दुर्घटना स्थल से सबसे नजदीक के किसी भी अस्पताल में घायल को पांच लाख रुपये तक इलाज फ्री में मिल सकेगा.


यहां बता दें कि मध्य प्रदेश में 70 हजार किलोमीटर का रोड नेटवर्क है. देश मे रोड एक्सीडेंट्स के मामले में मध्य प्रदेश अव्वल है. यहां हर साल करीब 60 हजार रोड एक्सीडेंट होते हैं. इसमें लगभग 12 हजार जानें जाती हैं. एमपी रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPRDC) ने दुर्घटना में घायलों को त्वरित इलाज  के लिए एक ड्राफ्ट तैयार कर नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) को भेजा है.


गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के लिए तुरंत इलाज की सुविधा
इसमें प्रावधान किया गया है कि अगर सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्ति के पास आयुष्मान कार्ड या मेडिकल इंश्योरेंस नहीं है, तो भी उसे पास के सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में पांच लाख तक का इलाज फ्री ही मिलेगा. इसके लिए एनएचएम को भी हाइवे के अस्पतालों की लिस्ट बनाने को कहा गया है. ड्राफ्ट के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को भी तुरंत इलाज मुहैया हो सके, इसके लिए नजदीक के अस्पताल को एंबुलेंस के लिए भुगतान किया जाएगा. यहां शुरुआती 48 घंटे तक ट्रीटमेंट की व्यवस्था रहेगी. इसके बाद परिजन मरीज को कहीं और अपनी सुविधा के हिसाब से शिफ्ट कर सकते हैं.


एमपीआरडीसी सीईओ सुनील वर्मा के मुताबिक, आयुष्मान और इंश्योरेंस पॉलिसी में प्रदेश की 60% से ज्यादा आबादी कवर है. हाइवे के घायलों की मदद के लिए यह ड्राफ्ट बनाया गया है. इस पर जल्द ही एनएचएम के साथ बैठक कर आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.


एमपी में रोड नेटवर्क
नेशनल हाइवे- 8015 किमी
स्टेट हाइवे- 11389 किमी
मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड- 22129
रूरल एंड अदर डिस्ट्रिक्ट रोड- 28623


एमपीआरडीसी प्रदेश की सड़कों में यातायात को सुरक्षित बनाने और हादसों की रोकथाम के लिए ब्लैक स्पॉट भी चिह्नित कर रहा है. ब्लैक स्पॉट उस जगह को कहते हैं, जहां ज्यादा हादसे होते हैं. अगर रोड में कोई खामी होगी, तो उसे भी दूर किया जा रहा है. इनमें रोड लेवल, कर्व, टर्न, संकेतक सहित अन्य वजहें शामिल की जाएंगी.


यह भी पढ़ें: MP Politics: BJP नेता गौरीशंकर बिसेन के बिगड़े बोल, कहा- 'मानसिक रूप से दीवालिया हो चुके हैं राहुल गांधी'