Jabalpur News: स्कूली छात्रों को मुफ्त में मूंग दाल बांटेगी मध्य प्रदेश सरकार, CM शिवराज सिंह चौहान ने किया यह एलान
Jabalpur News: प्रत्येक छात्र को 10 से 15 किलो मूंग दाल मिलेगी. बताया गया कि 15 अप्रैल से मूंग दाल का वितरण शुरू हो जाएगा.
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh News) सरकार पहली से आठवीं कक्षा तक के हर विद्यार्थी को मूंग की दाल बांटेगी. प्रत्येक छात्रों को 10 से 15 किलो मूंग की दाल मिलेगी. 15 अप्रैल से मूंग दाल का वितरण शुरू होगा. सरकार का मानना है कि इससे बच्चों को संतुलित पोषक आहार मिलेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने यह घोषणा कटनी में एक कार्यक्रम में की. उन्होंने कहा कि आगामी 15 तारीख से कक्षा एक से लेकर कक्षा पाँच तक के प्रत्येक छात्रों को 10 किलो और कक्षा छः से लेकर कक्षा आठ तक के प्रत्येक छात्रों को 15 किलोग्राम प्रति छात्र मूंग की दाल प्रदान की जाएगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राशन वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गड़बड़ी करने वालों पर जिला प्रशासन FIR करें और जेल भेजे.आवश्यक होने पर उनकी संपत्ति पर बुल्डोजर चलाया जाएगा.
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में भी राशन का वितरण
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सितंबर 2022 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में 5 किलो प्रति व्यक्ति प्रतिमाह राशन प्रदान किया जा रहा है. इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में राशन वितरण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रतिमाह 7 तारीख को अन्नोत्सव कर पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह राशन वितरण किया जाएगा.अधिकारी ध्यान रखे कि राशन वितरण से कोई गरीब न छूटे. उन्होंने गरीबी रेखा से ऊपर के व्यक्तियों को अपना नाम सूची से हटाते हुए गरीबों को लाभ देने का आह्वान भी किया.
यह भी पढ़े
Madhya Pradesh News: जेल से छूटे कालीचरण महाराज ने इंदौर में स्वागत के दौरान लहराए 'धारदार हथियार'