MP Rain and Flood: चुनाव के साथ-साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में बारिश और कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात को देखते हुए एक्टिव अलर्ट मोड में आ गये हैं. इसी क्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में भारी बारिश से प्रभावित जिलों में उत्पन्न परिस्थितियों को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में इस हफ्ते बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में नर्मदा नदी, चोरल और शिप्रा के जलस्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है.
प्रदेश में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. इस संबंध में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. सभी जगह लोगों को सतर्क किया जा रहा है.यहां पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव पर लगी. इस दौरान ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर से पानी का निकास कम हुआ है. खरगोन में भी जलस्तर नीचे उतरने लगा है. उन्होंने कहा कि सरदार सरोवर लगातार भर रहा है, वहां भी हम सतर्कता बरत रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा प्रयास है कि लोग सुरक्षित रहें.
उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर
सीएम शिवराज सिंह ने गुना से लौटकर देर रात अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ी सेना और एयरफोर्स की भी मदद ली जायेगी. उज्जैन में भी शनिवार से भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से शिप्रा नदी उफान पर है. शिप्रा नदी के किनारे पर मौजूद रामघाट सहित कई मंदिर पूरी तरह पानी में डूब गये हैं. शिप्रा की बाढ़ को लेकर नगर निगम कर्मचारी और रामघाट के इंचार्च नीरज ने बताया कि इंदौर और देवास में बारिश की वजह से वहां का पानी शिप्रा नदी में आता है, जिससे नदी के जलस्तर का बढ़ जाता है. उन्होंने बताया कि कई रामगढ़ पुलिस चौकी के आसपास करीब 20 फिट ऊपर पानी बह रहा है. अभी यहां का जलस्तर बढ़ने की आशंका है.
ये भी पढ़ें: Jan Ashirwad Yatra: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का गांधी परिवार पर हमला, बोलीं- 'नहीं मालूम था परिवार इतना...'