Sehore Crime News: बीते दिनों उज्जैन में एक नाबालिग के साथ रेप के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले और पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के विधानसभा क्षेत्र में एक छात्रा का शव तालाब में मिला है. शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया. मृतका छात्रा के परिजनों ने का कहना है कि छात्रा की डूबने से मौत नहीं हो सकती है, क्योंकि उनकी बेटी को तैरना आता था. इस मामले में पर्वतारोही मेघा परमार के नेतृत्व में परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंप जांच की मांग की है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. 


प्राप्ता जानकारी के अनुसार, अंतर्गत ग्राम झरखेड़ा के तालाब में एक 14 वर्षीय छात्रा का शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद, अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में सोमवार (2 अक्टूबर) को पर्वतारोही मेघा परमार के नेतृत्व में परिजनों ने इछावर थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है. परिजनों का कहना है कि मेरी बेटी नीलम उर्फ रेणुका उम्र 14 साल ग्राम हरसपुर में मेरे साथ निवास करती थी, मेरी पुत्र अच्छी हालत में थी.


'रात को उठा तो बेटी नहीं थी कमरे में'
परिजनों के मुताबिक, दिनांक 1 अक्टूबर को उसने दिन भर सोयाबीन काटी और रात को खाना बनाकर सभी परिजनों को खिलाया और उसने भी खाया, रात का खाना खाने के बाद हम सभी सो गए. मैं रात को 1 बजे उठा तो मेरी पुत्री नीलम अपने कमरे में नहीं थी. रेणुका की रात भर खोज की, लेकिन वह नहीं मिली. सुबह 10 बजे ग्राम हरसपुर से 10 किलोमीटर दूर झरखेड़ा के तालाब में बेटी के शव होने की सूचना मिली थी. मृतका रेणुका के पिता महेश आ. भैरुसिंह निवासी भैरुसिंह ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि मेरी बेटी को अच्छा तरह से तैरना आता था, ऐसे में उसकी डूबकर मौत हो ही नहीं सकती है. बेटी की हत्या की गई है. इसलिए इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. 


मेघा परमार की अपील पर उमड़ी भीड़ 
इधर पर्वतारोही मेघा परमार ने छात्रा को न्याय दिलाने के लिए इछावर नगर में पैदल मार्च निकाला. मेघा परमार के साथ कांग्रेस नेता, मृतक छात्रा के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे. मेघा परमार माईक पर लोगों से अपील कर रही थी. इस दौरान उन्होंने कहा, यहां आज किसी और की बेटी के साथ हुआ है, कल मेरी, आपकी किसी की भी बेटी के साथ हो सकता है, इसलिए घरों से निकलो. मेघा की इस अपील के बाद बड़ी संख्या में लोग घरों से निकले और थाने पहुंचे.


ये भी पढ़ें: MP Election: ग्वालियर में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, कहा- 'ये तब भी गरीबों की भावनाओं से खेलते थे और आज भी...'