CM Shivraj Singh Chouhan in Karnataka: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज बुधवार को कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. बीजेपी के पक्ष में रोड शो करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल तुष्टिकरण की राजनीति करती है.


कांग्रेस की पहचान सिर्फ ट्रिपल-सी (3-C) यानी करप्शन, क्राइम और कमीशन से है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में तीन विधानसभा सीटों पर प्रचार कर रहे हैं. चिक्कोडी की पहली सभा में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी शामिल थे.  


कर्नाटक के चुनाव प्रचार में कूदे सीएम शिवराज


चिक्कोडी जिले की हुक्केरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी निखिल कट्टी चुनावी मैदान में हैं. मुख्यमंत्री चौहान ने रोड शो के साथ सभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की पहचान कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी है और कांग्रेस की पहचान सिर्फ ट्रिपल-सी (3-C) यानी करप्शन, क्राइम और कमीशन है. बीजेपी की पहचान स्वच्छता, क्लिनलीनेस, डेवलपमेंट, विकास और पूंजी का निर्माण है. सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री चौहान बेलगावी पहुंचे.






बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो और सभा


उन्होंने बेलगावी की रामदुर्गा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे चिक्कारेवन्ना के पक्ष में भी मतदाताओं को लुभाया. तीसरी सभा मुख्यमंत्री चौहान की गोकक विधानसभा क्षेत्र में होगी. गोकक विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रमेश जारकीहोली चुनावी मैदान में हैं. कर्नाटक में आज बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं की चुनावी सभाएं हो रही हैं. कांग्रेस की ओर से मोर्चा प्रियंका गांधी ने संभाला है.


बीजेपी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ योगी आदित्यनाथ को चुनाव प्रचार में झोंका है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो2 दिनों से कर्नाटक में मेगा रोड शो कर रहे हैं. कर्नाटक  विधानसभा की 224 सीटों के लिए चुनाव 10 मई को होने हैं. वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी. 


MP News: 'लाडली बहना योजना' के लाभ से सेक्स वर्कर्स और रेप पीड़ित वंचित, इसलिए नहीं मिल पा रहा लाभ