Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी आज शाम तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथग्रहण समारोह का कार्यक्रम शाम 7.15 बजे रखा गया है. जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी के साथ 65 मंत्री शपथ ले सकते हैं. आज शाम शपथ लेने वाले नेताओं को राष्ट्रपति भवन से फोन पहुंच चुके हैं. इसके बाद पीएम मोदी ने इन सांसदों को चाय पर बुलाया. इस बीच मध्य प्रदेश के पांच सांसद भी पीएम आवास पहुंचे हैं, जो मंत्री पद की शपथ लेंगे.
बता दें नरेंद्र मोदी के साथ मध्य प्रदेश के पांच नव निर्वाचित सांसदों का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिनमें विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान, गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, टीकमगढ़ से सांसद वीरेंद्र खटीक, बैतूल सांसद दुर्गादास उईके और धार सांसद सावित्री ठाकुर दिखाई दे रहीं हैं.
पीएम आवास पर हुई बैठक
शपथग्रहण समारोह से पहले पीएम आवास पर हुई बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा कि सारे सांसद एक जैसे हैं. ईमानदारी पर ध्यान दें. गरीब लोगों और कार्यकर्ताओं पर विशेष ध्यान दें. कम से कम चार दिन मंत्रालय में काम करें और बाकी समय क्षेत्र में बिताएं. परिवार, रिश्तेदार को किसी पद पर नियुक्त ना करें. नरेंद्र मोदी ने भावी मंत्रियों से कहा, समय से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
बता दें कि शाम 7.15 बजे दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. इसी के साथ मोदी जवाहरलाल नेहरू के बाद देश के ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री बन जाएंगे, जो तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री चुने जाएंगे. जानकारी सामने आई है कि नरेंद्र मोदी के पीएम पद की शपथ के साथ देशभर से करीब 65 सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.