Congress Attack On BJP: कांग्रेस ने राज्यसभा में किसानों पर चर्चा के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान कभी भी कांग्रेस की प्राथमिकता पर नहीं रहे. वहीं अब कांग्रेस ने इसका पलटवार किया है. कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान पर सदन में झूठ बोलने का आरोप लगाया है. साथ ही दावा किया है कि मोदी सरकार का किसान विरोधी चरित्र फिर से उजागर हो गया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, "देश के कृषि मंत्री को झूठ बोलने की आदत है. कमलनाथ के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने लगभग 37 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान भी आया था कि कांग्रेस के समय किसानों का कर्ज माफ हुआ है. लेकिन सदन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जो मौका मिला, उसमें किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया." उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल झूठ है. इसका प्रमाण हमारे पास है, जो कल तक आप सभी को मिल जाएगा.
'दुर्भाग्य की बात है कि वह देश के कृषि मंत्री बन गए'
वहीं कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया, ‘‘मोदी सरकार का चाल, चरित्र और चेहरा किसान विरोधी है. देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का ट्रैक रिकार्ड रायसेन और मंदसौर में किसानों के खून से होली खेलने का है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अब वह देश के कृषि मंत्री बन गए हैं.’’
लागत पर 50 प्रतिशत देगी मुनाफा
उन्होंने कहा, "एक तरफ मोदी सरकार ने सदन में कहा कि वह लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा देगी और कांग्रेस ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को कूड़ेदान में डाल दिया था, दूसरी तरफ उसने 6 फरवरी 2015 को सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा कि किसान को लागत पर कभी भी 50 प्रतिशत मुनाफा नहीं दिया जा सकता और कांग्रेस ने स्वामीनाथन आयोग की 175 सिफारिशों को लागू कर दिया था. ऐसे में सच क्या है और झूठ क्या है."
कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी सिर्फ लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. यह दर्शाता है इनकी सोच किसान विरोधी है.’’
ये भी पढ़ें: सीएम बनने की कोशिश में डिप्टी सीएम? कांग्रेस विधायक ने सीएम मोहन यादव को लिखा चौंकाने वाला पत्र