Lok Sabha Elections 2024: 'सुना है पटना में फिर काठ की हांडी चढ़ी है...', विपक्षी दलों की बैठक पर सीएम शिवराज का तंज
Shivraj Singh Chouhan News: पटना में आज हुई विपक्षी दलों की बैठक को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना भी साधा.
![Lok Sabha Elections 2024: 'सुना है पटना में फिर काठ की हांडी चढ़ी है...', विपक्षी दलों की बैठक पर सीएम शिवराज का तंज Shivraj Singh Chouhan Madhya Pradesh CM target meeting of opposition parties in Patna Lok Sabha Elections Lok Sabha Elections 2024: 'सुना है पटना में फिर काठ की हांडी चढ़ी है...', विपक्षी दलों की बैठक पर सीएम शिवराज का तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/cca09002fb8454d7d1a0045e8808342c1687514751542340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Opposition Parties Meeting: पटना में आज हुई विपक्षी दलों की बैठक को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है. सीएम शिवराज ने इसे लेकर ट्वीट कर निशाना साधा है. केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना में शुक्रवार को सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है.
पटना में हुई इस बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, राहुल गांधी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती समेत कई बड़े नेता पहुंचे हैं.
विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने हमला बोला है. आज विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने ट्वीट किया- ''सुना है पटना में फिर काठ की हांडी चढ़ी है...''
जब बाढ़ आती है तो एक ही पेड़ पर...
इससे एक दिन पहले गुरुवार को भोपाल में भी विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा था कि जब बाढ़ आती है तो एक ही पेड़ पर जान बचाने के लिए कई लोग जमा हो जाते हैं.
पीएम मोदी के समर्थन की बाढ़ से डर कर सभी एक पेड़ पर बैठने की कोशिश में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ में बाकी लोग पेड़ पर शांत बैठकर पानी उतरने का इंतजार करते हैं यहां तो लोग बाढ़ के समय में ही लड़ रहे हैं.
बता दें कि गुरुवार को भोपाल में पौधरोपण के बाद सीएम शिवराज ने गैर बीजेपी दलों के लिए कहा कि किसी के पीएम के पोस्टर लग रहे हैं तो किसी को कह रहा है कि कांग्रेस में घुसने नहीं देंगे. बंगाल और यूपी में ऐसी ही चीजें देखने को मिल रही हैं.
इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh: सागर में पहले चला मकानों पर बुलडोजर, अब सामने आया पीएम आवास योजना का 'खेल'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)