MP News : जर्मनी के बर्लिन (Barlin) में दिव्यांग खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता (International Sports Championship) का आयोजन होने जा रहा हैं. इसमें 180 देशों के 7000 दिव्यांग खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. भारत से 225 खिलाड़ी और 60 कोच भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं.  वहीं इसमें मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से तीन खिलाड़ी और चार कोच को भी भेजा जा रहा है और सभी महिलाएं हैं.


खेल प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 24 जून के बीच होगा. एमपी की खिलाड़ियों और कोच की यह टीम 6 जून को भोपाल से रवाना होगी. वहीं, इन खिलाडिय़ों ने मंगलवार को सीएम हाऊस पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से मुलाकात की. इस दौरान सीएम चौहान ने खिलाड़ियों को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर कृषि मंत्री कमल पटेल और दिव्यांगजन कल्याण मंत्री प्रेम सिंह पटेल भी मौजूद थे.


सभी वर्ग को साधने पंचायत करेंगे सीएम शिवराज
चुनावी साल में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान सभी वर्गों को साधने के लिए अपने आवास पर पंचायतों का भी आयोजन कर रहे हैं. अब इसी कड़ी में जुलाई महीने में सीएम हाऊस पर दिव्यांग पंचायत का आयोजन किया जाएगा. इसकी घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जाएंगी. इन्हें श्रेष्ठ प्रदर्शन पर प्रोत्साहन राशि दिए जाने के साथ ही शासकीय सेवाओं में प्राथमिकता, खेल क्षेत्र में आवास सुविधा के साथ प्रशिक्षण और अन्य तरह के प्रोत्साहन दिए जाएंगे.


पंचायत में जुटेंगे प्रदेश के लगभग ढाई हजार दिव्यांग
पंचायत कार्यक्रम में सीएम आवास में प्रदेश के लगभग ढाई हजार दिव्यांग जुटेंगे. जिनमें खिलाड़ी और अन्य क्षेत्रों की दिव्यांग प्रतिभाएं शामिल होंगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान से स्पेशल ओलंपिक (भारत) की चेयरवूमन मल्लिका नड्डा, क्षेत्रीय निदेशक दीपांकर बनर्जी और अन्य पदाधिकारियों ने मुलाकात की. सीएमं ने खिलाड़ियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी और अपने हाथ से मिठाई भी खिलाई.


ये भी पढ़ें-


Watch: जबलपुर में मधुमक्खियों ने मचाया आंतक,10 लोग अस्पताल में भर्ती, देखें Video Viral