MP Politics: 'कांग्रेस आतंकवादियों, अलगाववादियों और हत्यारों के साथ...' MP के कृषि मंत्री ने क्यों बोला विपक्षी पार्टी पर हमला?
MP Elections 2023: कमल पटेल ने कहा कि देश का राष्ट्रभक्त जाग चुका है और कांग्रेस को पहचान चुका है. प्रधानमंत्री भी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं, तो उनका आशय भ्रष्टाचार मुक्त भारत है.
MP Minister Kamal Patel On Congress: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पार्टी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने जबलपुर में कहा, 'कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों, अलगाववादियों, हत्यारों और देशद्रोहियों के साथ है.' इतना ही नहीं, बजरंग दल को बैन करने वाले एलान को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि बजरंग दल जैसे राष्ट्रवादी संगठन पर रोक लगाने की बात करना ठीक नहीं है. जनता कांग्रेस पर प्रतिबंध लगाएगी. कांग्रेस अब कभी भी सत्ता में नहीं आएगी.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने जबलपुर में कहा कि कांग्रेस ने एक देशभक्त संगठन की तुलना देशद्रोही संगठन से की है. हम इसकी निंदा करते हैं. इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है. कश्मीर से जब देशभक्तों को निकाला गया तो कांग्रेस ने एक शब्द नहीं बोला. सरकार जब आतंकवादी या अलगाववादियों पर कार्रवाई करती है तो ये आंसू बहाते हैं.
'राष्ट्र विरोधी और राष्ट्रवादी ताकतों के बीच कर्नाटक चुनाव'
कमल पटेल ने कहा कि इस देश का राष्ट्रभक्त जाग चुका है और कांग्रेस को पहचान चुका है. मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री भी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं तो उनका आशय भ्रष्टाचार मुक्त भारत है. तुष्टिकरण,अलगाववादी और परिवारवाद मुक्त भारत है. कृषि मंत्री कमल पटेल आगे बोले कि कर्नाटक के यह चुनाव राष्ट्र विरोधी ताकतें और राष्ट्रवादी ताकतों के बीच है.
खराब फसलों पर बोले प्रदेश के कृषि मंत्री
मध्य प्रदेश में अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान पर कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि हम पहले किसान हैं, फिर मंत्री और मुख्यमंत्री हैं. किसानों पर जो संकट आया, वह सरकार ने अपने ऊपर ले लिया है. हम जानते हैं किसान पर इस समय क्या बीत रही है. सरकार हर किसान का ख्याल रखेगी. सरकार ने नुकसान के सर्वे के निर्देश दे दिए हैं. मुआवजे औऱ फसल बीमा का लाभ भी किसानों को दिया जाएगा.