MP News: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के एक मंत्री का भिंड जिले के पुलिस कप्तान को मोबाइल पर फटकारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरसअल, मंत्री जी प्रोटोकॉल के तहत पुलिस कप्तान के हाजिर न होने से नाराज थे. पूरा मामला प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से जुड़ा है, जो दो दिवसीय दौरे पर भिंड पहुंचे थे. वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद करीबी बताए जाते हैं. 


यहां बता दें कि सोमवार को भिंड दौरे पर आए पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पुलिस कप्तान फोन पर मनीष खत्री की जमकर क्लास ली. उन्होंने हिंदी-अंग्रेजी मिक्स सख्त लहजे में कहा कि प्रोटोकॉल के तहत आपको उपस्थित होना था. आपका ये रवैया ठीक नहीं है.इस दौरान भिंड के सर्किट हाउस में मंत्री सिसौदिया ने पंचायत विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. 


प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर हुए नाराज 
बताया जाता है कि केबिनेट मंत्री सिसोदिया के भिंड आगमन पर स्थानीय एसपी व एडिशनल एसपी दिखाई नहीं दिए.इस बात पर मंत्री सिसौदिया नाराज हो गए और उन्होंने तत्काल चंबल आईजी को फोन लगाकर नाराजगी जाहिर की. इसके बाद एसपी मनीष खत्री ने पंचायत मंत्री सिसौदिया को फोन लगाकर माफी मांगी, लेकिन पंचायत मंत्री सिसौदिया इतना नाराज थे कि उन्होंने ने पुलिस कप्तान को जमकर फटकार लगाई. इसके बाद फोन को रखते हुए मंत्री सिसोदिया बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भिंड से रावतपुरा धाम के लिए प्रस्थान कर गए. कुछ समय बाद पंचायत मंत्री की भिंड एसपी को फटकार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. 


सिंधिया को बताया था भगवान राम और खुद को उनका हनुमान 
पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद खास माने जाते है. उन्होंने 2020 में सिंधिया के साथ कांग्रेस से बगावत करके बीजेपी सरकार बनाने में मदद की थी. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया खुद के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भगवान राम की तरह बता चुके है. साथ ही खुद को हनुमान और सिंधिया का सेवक बताया था.


यह भी पढ़ें: MP Politics: बीजेपी ने बुंदेलखंड में भरी चुनावी हुंकार, 2018 के चुनाव में इतनी सीटें झोली में आई थीं