MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को सिंधी समाज का समागम हो रहा है. भेल दशहरा मैदान पर आयोजित समारोह में पाकिस्तान, दुबई, अमेरिका सहित अन्य देशों से सिंधी समाज के लोग शामिल होने के लिए आए हुए हैं. इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संघ सरचालक डॉ. मोहन भागवत व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान समाज की शख्सियतों का सम्मान किया गया है. 


बता दें, शुक्रवार को राजधानी भोपाल में सिंधी सम्मान का बड़ा कार्यक्रम आयोजत किया गया है. कार्यक्रम भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर आयोजित हो रहा है. इस समागम में भारतीय सिंधु सभा और देश भर की सिंधु पंचायतों द्वारा अमर शहीद हेमू कालाणी जन्मशताब्दी वर्ष पर देश दुनिया के सिंधी समाज के लोगों का जुटान हुआ. आयोजन में आयोजन में संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा सिंधी समाज के चार बड़े संतों के साथ ही मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए हैं. 


प्रदर्शनी दिखाया बंटवारे का दर्द
भेल मैदान पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में भारत-पाक बंटवारे के दर्द भी दिखाया गया है कि कैसे बंटवारे के दौरान लोग अपने व अपनी जन्मभूमि से दूर हुए थे. इसके अलावा, यहां अमर शहीद हेमू कालाणी के बलिदान की गाथा भी दिखाई जा रही है. प्रदर्शनी में सिंधी समाज के खानपान, पहनावे, गीत, संगीत को भी दिखाया जा रहा है. आयोजन को लेकर समाजजनों द्वारा बीते लंबे समय से तैयारियां की जा रही थी.


सीएम ने सिंधी भाषा में किया अभिनंदन, दी अनेक सौगात
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आपने धर्म और संस्कृति के लिए अपनी धरती छोड़ दी. आप सब सचमुच में अभिनंदनीय है. सीएम ने कहा कि परिश्रम में सिंधी समाज का कोई मुकाबला नहीं है. शून्य से शुरू किया. जीरो से शुरु करके नया संसार रच दिया. ग्राहकों का आदर सत्कार करता है सिंधी समाज. अधिकतम बिक्री और न्यूनतम लाभ वाला यह सिंधी समाज हर संकट से उभर जाता है. सीएम ने गिनाए सिंधी पकवान. 


सीएम ने कहा कि सिंधी समाज के मित्रों ने कहा कि कुछ चीजे ऐसी हैं, जिन्हें करना जरूरी है. सीएम ने कहा कि एमपी स्कूली पाठ्यक्रम में सिंधुपति सम्राट महाराजा ताहिर सेन, हेमू कालाणी जी और भगत कंवरराम जी का जीवन परिचय पाठ्य पुस्तकों में सम्मिलित किया जाएगा. सीएम ने कहा कि सिंधू दर्शन के लिए अब जो भी सिंधी समाज के लोग जाएंगे उन्हें 25 हजार रुपये अनुदान प्रति तीर्थ यात्री दिया जाएगा. 


सिंधी अकादमी के लिए 5 करोड़ की घोषणा
सिंधी अकादमी के लिए पांच करोड़ की घोषणा. भोपाल की मनुआभान की टेकरी पर अमर शहीद हेमू कालाणी जी की प्रतिमा लगाई जाएगी. इसके अतिरिक्त जबलपुर-इंदौर में भी प्रतिमा लगाई जाएगी. सीएम ने कहा कि मप्र में संग्रहालय भी बनाया जाएगा.


सिंधी समाज और जनमानस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारतीय सभ्यता दुनिया की सर्वोच्च सभ्यता है. आप विभाजन के कारण उस भारत से इस भारत में आए हैं क्योंकि पूरा हिंदुस्तान ही हमारा है.


यह भी पढ़ें: MP News: इस काम के लिए प्रति व्यक्ति 25000 रुपये देगी शिवराज सरकार, जानें डिटेल