नेपाल के PM पुष्प कमल दहल का किया स्वागत, टोपी पहनकर CM शिवराज बोले- Now I am Nepali
Nepal PM in Ujjain: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड का इंदौर एयरपोर्ट पर स्वागत किया. सीएम ने नेपाल के पीएम से पर्यटन के विषय पर बात की.
Pushpa Kamal Dahal Prachanda in Indore: शुक्रवार को नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड का इंदौर आगमन हुआ. इस मौके पर मध्य प्रदेश और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नजर खास अंदाज में नजर आए. उन्होंने नेपाली टोपी पहन कर पीएम पुष्प कमल दहल का एयरपोर्ट पर स्वागत किया. नेपाली टोपी पहनकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि - Now I am Nepali (मैं अब नेपाली हूं)
नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन पर निमाड का गणगौर और साथ में भगोरिया के उल्लासपूर्ण नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया. इंदौर के युवाओं का श्री स्वर ध्वज पथक के 50 सदस्यीय दल ने ढोल तासों और केसरिया ध्वज के साथ उद्घोष करते हुए प्रधानमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि नेपाल के पीएम से पर्यटन से जुड़े विषयों पर बात हुई.
MP Elections 2023: चुनावी साल में पार्टी से निष्कासित नेताओं की BJP में होगी वापसी, रखी गई ये शर्त
अहिल्याबाई होलकर के भाई थे नेपाल के राजा
अहिल्याबाई होलकर का रिश्ता जो नेपाल राजा से बना उसमें उन्होंने नेपाल के राजा को राखी बांधी थी ,और राखी बांधने के बदले एक भाई के रूप में बहन को क्या दूं ?जब उन्होंने पूछा, तो अहिल्याबाई ने यह कहा था कि पशुपतिनाथ की जो पहली आरती होती है वह इस पेसे के द्वारा की जावे. तब से लेकर अब तक रोज पशुपतिनाथ के अंदर पहली जो आरती होती है, वह अहिल्याबाई के नाम से,वहां के राज परिवार द्वारा कराई जाती है.
ये हैं कार्यक्रम
इंदौर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट देखेंगे प्रचंड
उज्जैन में महाकाल लोक भी जाएंगे प्रधानमंत्री
नेपाल के प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए इंदौर के प्रमुख रास्तों को भी डायवर्ट किया गया है जिनके जानकारी इस तरह है;
- स्कीम नं. 36 से आने वाले भार वाहन एवं वाहन बापट चौराहा से पूर्वतः प्रतिबंधित रहेंगे.
- देवगुराड़िया की ओर आने वाले भारी वाहन सनावदिया से नायता मुण्डला होकर जा सकेंगे.
- बायपास से देवगुराड़िया जाने वाले सभी वाहन नायता मुण्डला से सनावदिया से जा सकेंगे.
- वहीव्हीआईपी भ्रमण के दौरान रेडिसन से पिपल्हाना की ओर आने जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
- VVIP भ्रमण के दौरान सूपर कॉरीडोर से आने वाले भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे.
- बारोली टोल नाका से बापट चौराहा की ओर आने वाले समस्त भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे.
- VVIP आवागमन के दौरान VVIP मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.