Shivraj Singh Chouhan Exclusive: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में बीजेपी का बेहतरीन प्रदर्शन रहा. हालांकि, कई ऐसी सीटों पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा, जहां से किसी को उम्मीद नहीं थी. बीजेपी, हरियाणा, पंजाब आदि इसका बड़ा उदाहरण हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी की सीटें कम क्यों हुईं, इस पर पार्टी आलाकमान जांच कर रहा है, लेकिन इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा के जीत हासिल करने वाले शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहा. 


शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश में बीजेपी के अभूतपूर्व जीत मिली है. साल 2014 के चुनाव में 27, फिर लोकसभा चुनाव 2019 में 28 सीटें पाई थीं. इस बार संकल्प था कि सभी 29 सीटों पर कमल खिलाएंगे और इसके लिए पहले दिन से ही नेतृत्व से लेकर संगठन के कार्यकर्ता इस काम में जुट गए थे. 


शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मध्य प्रदेश के मन में पीएम मोदी हैं. एमपी की जनता के मन में मोदी के लिए श्रद्धा और विश्वास था. विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए जनता उनके साथ खड़ी है."


बीजेपी की कम सीटों पर शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया
बीजेपी की कम सीटें होने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "पूरे देश के चुनाव परिणाम को एक साथ देखेंगे तो पाएंगे कि बीजेपी ने चमत्कारिक प्रदर्शन किया है. कई राज्यों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है. एमपी के साथ दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी को लगभग सभी सीटें मिली हैं. ओडिशा और आंध्र प्रदेश में एनडीए का प्रदर्शन भी इस बात का उदाहरण है."


सांसद के तौर पर आ रहा हूं दिल्ली- शिवराज सिंह चौहान
उन्होंने कहा, "इस बार बीजेपी के पास अकेले 240 सीटें हैं. ये समर्थन लगातार तीसरी बार जनता ने दिया है. पीएम मोदी जनता के विश्वास के केंद्र हैं. कहीं कम वोट मिले हैं, तो पार्टी विश्लेषण करेगी. सांसद के तौर पर तो दिल्ली आ ही रहा हूं. बीजेपी का कार्यकर्ता देश के लिए काम करता है. हम आत्म केंद्रित राजनीति नहीं करते हैं."


यह भी पढ़ें: पिता कमलनाथ की सीट पर भी पिछड़ गए नकुलनाथ, जयवर्धन की सीट पर दिग्विजय सिंह का क्या रहा हाल?