Exclusive: क्या मुख्यमंत्री की कुर्सी मिस करते हैं? शिवराज सिंह चौहान ने कह दी दिल की बात
Shivraj Singh Chouhan Exclusive: शिवराज सिंह चौहान ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश और देशभर के विभिन्न मुद्दे पर अपनी राय जाहिर की.
MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए तो कुछ खुलासा भी किया. वहीं, जब यह पूछा गया कि क्या शिवराज सिंह सीएम की कुर्सी को मिस करते हैं? इसका बड़ा ही साफ जवाब देते हुए शिवराज सिंह ने कहा, ''नहीं''. विदिशा से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह ने आगे कहा, ''मुझे छह बार विधायक, पांच बार सांसद और चार बार सीएम किसने बनाया. बीजेपी ने मुझे अवसर दिया तब जनता का आशीर्वाद मिला.''
शिवराज सिंह ने आगे कहा, ''मेरे लिए बीजेपी केवल पार्टी नहीं बल्कि यह राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का आंदोलन और अभियान है. आप जब बड़े मिशन का अंग होते हैं तो आप तय नहीं करते कि आप क्या होंगे, बल्कि पार्टी तय करती है कि आप क्या होंगे.''
कार्यकाल के इन तीन काम पर शिवराज को गर्व
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने अपने कार्यकाल की भी बात की और बताया कि उनके कार्यकाल के ऐसे कौन से तीन काम है जिनपर उन्हें गर्व है. शिवराज ने कहा कि पहला महिला सशक्तिकरण, दूसरा आधारभूत संरचना का निर्माण और तीसरा संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देना. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''बेटा और बेटी में भेद न हो. यह भेदभाव बचपन से मुझसे चुभता था. स्थानीय निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण सबसे पहले मध्य प्रदेश ने किया.''
हमने महिला सशक्तिकरण के लिए योजना बनाई- शिवराज
उन्होंने कहा, ''किसी बिटिया के साथ कुछ गलत करने पर फांसी का प्रावधान सबसे पहले मध्य प्रदेश ने किया. लाडली बहना योजना जैसी महिला सशक्तिकरण योजना बनाई. आज 15 लाख महिलाएं, लखपति दीदी योजना का लाभ ले चुकी हैं. कांग्रेस के राज में आधारभूत संरचना खत्म हो गई थी, हमने शानदार आधारभूत संरचना का निर्माण किया. हमने संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने का काम किया.''
ये भी पढ़ें- MP Congress Candidates List: एमपी में कांग्रेस ने 3 उम्मीदवारों की घोषणा की, ग्वालियर, मुरैना और खंडवा से किसे टिकट?