CM Shivraj Singh Chouhan Taunted Kamal Nath: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 25 सिंतबर को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी भोपाल (Bhopal) के जम्बूरी मैदान पर आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जम्बूरी मैदान में ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जन आशीर्वाद यात्राओं का भी समापन होगा. पीएम मोदी के आगमन से दो दिन पहले बीजेपी ने भोपाल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. पत्रकार वार्ता को पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma), केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) और बाद में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने संबोधित किया.


पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा "संसद में नारी शक्ति वंदना बिल, सर्व सहमति से पास हुआ है. यह खुशी की बात है. आजादी के अमृत काल में देश की आधी आबादी को न्याय मिला है. भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति में महिला सशक्तिकरण सबसे प्राथमिकता पर रहा है. मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य रहा जहां नगरीय निकाय चुनाव में बहन बेटियों को 50 फीसदी आरक्षण देने का काम काम किया था. मध्य प्रदेश पहला ऐसा राज्य है जहां बेटे-बेटियों में अंतर खत्म करने के लिए लाडली लक्ष्मी जैसी योजना बनाई. मध्य प्रदेश पहला राज्य है, जहां पुलिस में भी 30 फीसदी भर्ती बेटियों की होगी. अब उसको बढ़ाकर 35 फीसदी  कर रहे हैं."


'मध्य प्रदेश पहला ऐसा राज्य...'
सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश पहला ऐसा राज्य है जहां महिला के नाम, बहन के नाम संपत्ति खरीदी जाए तो स्टाम्प शुल्क में कटौती की जा रही है. हमने संबल जैसी योजना बनाई. बेटा-बेटियों को जन्म देने के पहले 4000 रुपये और जन्म देने के बाद 12000 रुपये देने का प्रावधान किया, ताकि घर पर रहकर बहन आराम कर सके. उसे आर्थिक मुश्किलों का सामना न करना पड़े. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संसद में महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह मध्य प्रदेश दौरा होने जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिल आरक्षण के बाद महिलाओं में उत्साह है. सीएम ने प्रदेश की महिला कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इस ऐतिहासिक कार्य के प्रति धन्यवाद देने बहनें पार्टी ध्वज के साथ प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगी.


कांग्रेस को नहीं मिला नाम, इसलिए आक्रोश यात्रा- सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि लाडली बहना योजना में 1 करोड़ 32 लाख बहनों के खाते में पहले 1000 और अब 1250 रुपये की राशि डाली जा रही है. ये 3000 तक जाएगी. ये हमारा संकल्प है. जनता की सेवा के काम जो हमने किए हैं, उन्हें मैं दोहराना नहीं चाहता. उसी के कारण हम जनता के बीच जा रहे हैं और जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. सीएम शिवराज ने कहा "जन आशीर्वाद यात्रा को अभूतपूर्व सफलता मिली है, लेकिन कांग्रेस जवाब में जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस को नाम ही नहीं मिला, हमने यात्राएं निकाली जन आशीर्वाद यात्रा, स्नेह यात्रा, एकात्म यात्रा, लेकिन कांग्रेस को नाम मिला तो आक्रोश. सुनते ही मन विचलित होने लगता है और आक्रोश भी कांग्रेस के आपसी नेताओं के बीच ही हो रहा है. कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में धक्का, मुक्की, जबकि एक जगह तो बंदूक भी निकल गई."


सीएम ने राहुल गांधी पर कसा तंज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ पहले से जानते थे कि आक्रोश किसके खिलाफ है. दूसरा दिग्विजय सिंह का पोस्टर से फोटो ही गायब हो गया. आक्रोश यात्रा के पोस्टर से दिग्विजय सिंह का फोटो गायब तो कमलनाथ तो आक्रोश यात्रा से ही गायब है, वो कई दिखाई ही नहीं दे रहे हैं. पत्रकार वार्ता के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जिसका नेता पहिए वाले सूटकेस को सिर पर लेकर चलता है. उसका भविष्य क्या होगा, कल्पना की जा सकती है अंदाजा लगाया जा सकता है. 


कांग्रेस ने बंद की यह योजनाएं- सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस में 15 महीने की सरकार ने संबल योजना बंद, लैपटॉप देना जैसी योजना बंद कर दी थी, इसलिए प्रदेश में कमलनाथ के खिलाफ आक्रोश है. 2019 में सरकार आई तो उन्होंने मुख्यमंत्री योजना में राशि बढ़ा दी, लेकिन कई जगह तो भांजे और भांजियां तक आ गएं,  लेकिन उनके खाते में पैसा नहीं पहुंचा है. इसलिए प्रदेश की जनता में कांग्रेस के खिलाफ आक्रोश है. गरीबों को मकानों से वंचित कर दिया. इसलिए कांग्रेस के खिलाफ आक्रोश है. पीएम मोदी ने 2019 में जल जीवन मिशन लॉन्च किया, लेकिन प्रदेश में आपने (कांग्रेस) माता बहनों को जल जीवन मिशन से वंचित कर दिया, इसलिए माता बहनों में आपके (कांग्रेस) प्रति आक्रोश है.
 
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब गठबंधन के नेता जब सनातन की आलोचना करते हैं, तो कमलनाथ आप मोनी बाबा बन जाते हैं और वैसे आप ढोंगी बाबा बन जाते हैं. ये नेता रोज गालियां दे रहे हैं. डेंगू, मलेरिया वायरस कह रहे हैं और आप चुपचाप बैठे हैं. याद रखिए कमलनाथ  मध्य प्रदेश ओर हिन्दुस्तान की जनता यह सहन नहीं करेगी.


MP News: भोपाल में गंगा-जमुनी सौहार्द की मिसाल, ईद-ए-मिलाद के जुलूस को लेकर मुस्लिम समाज का बड़ा फैसला