(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: भोपाल पहुंचने पर 'गबरू' ने किया मामा शिवराज का स्वागत, बिल्ली को दुलार करते दिखे कृषि मंत्री
Shivraj Singh Chouhan: भोपाल रेलवे स्टेशन से प्रदेश बीजेपी कार्यालय तक शिवराज सिंह चौहान का 100 से अधिक जगहों पर भव्य स्वागत किया गया. घर पहुंच कर परिजनों के साथ बिल्ली गबरू ने भी उन्हें वेलकम किया.
Shivraj Singh Chouhan News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्र में कृषि मंत्री बनने के बाद पहली बार रविवार को भोपाल आए. राजधानी भोपाल में शिवराज सिंह चौहान का जबरदस्त स्वागत किया गया. करीब 100 से ज्यादा मंचों के माध्यम से बीजेपी नेता, विधायक, कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर उनका आदर सत्कार स्वागत किया.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के स्वागत में जहां बीजेपी नेताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तो वहीं जानवर भी पीछे नहीं रहे. गबरू ने भी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया है, जो वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया गया है. इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान अपने घर में मौजूद बिल्ली को दुलार कर रहे हैं और वह अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान को कहते सुनाई दे रहे हैं, 'कोकिला, गबरू का स्वागत देखो जरा'. इस पर साधना सिंह चौहान कहती सुनाई दे रही हैं 'गबरू ने भी आपका स्वागत किया है.'
गबरू’ ने भी किया मामा शिवराज का स्वागत
— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) June 17, 2024
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो @ABPNews @abplive pic.twitter.com/DKjciqmMyC
शताब्दी एक्सप्रेस से पहुंचे थे भोपाल
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार मध्यप्रदेश आए. शिवराज सिंह चौहान शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल पहुंचे. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान भी मौजूद थीं. शिवराज सिंह चौहान के शताब्दी एक्सप्रेस में सवार होते ही अन्य यात्री उत्साहित हो गए और शिवराज सिंह चौहान के साथ सेल्फी लेते नजर आए.
शिवराज सिंह चौहान भी बोगी में बैठे हर यात्री से मिले. ट्रेन में छह घंटे सफर करने के बाद राजधानी भोपाल में भी शिवराज सिंह चौहान द्वारा रोड शो निकाला गया. तीन घंटे तक चले इस रोड शो के दौरान करीब 100 से अधिक स्थानों पर शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया गया.
घर पहुंचे तो गबरू ने किया स्वागत
स्वागत समारोह के बाद शिवराज सिंह चौहान बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां केन्द्रीय मंत्रियों का स्वागत सम्मान रखा गया था. हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया की पत्नी के निधन के बाद यह समारोह सादा किया गया. इसमें शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित दो अन्य केन्द्रीय मंत्री शामिल हुए. इस कार्यक्रम के बाद शिवराज सिंह चौहान घर पहुंचे, जहां वे एक बिल्ली को दुलार करते हुए नजर आए.
इन स्थानों पर किया स्वागत
शिवराज सिंह चौहान का भोपाल रेलवे स्टेशन से प्रदेश बीजेपी कार्यालय तक 100 से अधिक जगहों पर भव्य स्वागत किया गया. बजरिया से 80 फीट रोड पर मंत्री विश्वास सारंग, ओवर ब्रिज पर विदिशा विधायक मुकेश टंडन और आशा-ऊषा कार्यकर्ता, मसाफिर खाना से मस्जिद के बीच में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा, सब्जी मंडी में सिख समाज, पानी की टंकी से संगम टॉकीज के बीच में उत्तर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
शालीमार होटल के सामने शमशाबाद विधायक सूर्यप्रकाश मीणा, माली समाज के मंदिर के पास माल गोदाम पर महेंद्र सिंह ठाकुर, इंटर वुड के सामने फर्नीचर एसोसिएशनए पटेल नगर में खाटू श्याम सेवा समिति और ट्यु पैलेस सेनेटरी एसोसिएशन के गिरीश भाई, भारत टॉकीज के सामने आष्टा के विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, ग्रांड होटल के पास शौकत भाई और बंटी भाई, सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने भाजपा युवा मोर्चा चौक मंडल के लोकेश शर्मा और बंटी, होटल सेंट्रल पार्क के सामने कुचबंदिया समाज, रैन बसेरा लेडी अस्पताल काली माता मंदिर के सामने बासौदा विधायक हरिसिंह रघुवंशी, डीमार्ट तत्पर ब्लड बैंक के सामने अखलेंद्र जैन, सोना मेडिको के सामने साधना यादव, जहांगीराबाद चौराहा पर अजय साहू, जैन मंदिर के सामने जैन समाज ने स्वागत किया.
बिजली घर के सामने सुभाष मेना, अबीक हाबरी ने स्वागत किया. आशीष आचार्य के घर के सामने, पुलिस मुख्यालय के सामने गौरव गुप्ता, पुलिस पेट्रोल पंप के सामने निर्भया धाकड़, एमबीएम कॉलेज के सामने संतोष टितोरे ने स्वागत किया. मिंटो हॉल लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा स्थल पर सुरेंद्र नाथ और पिंटू, टाइपिंग मार्केट से पंजाब ज्वेलर्स के बीच सीहोर के विधायक सुदेश राय, एयरटेल चौराहा पर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, रोशनपुरा चौराहा पर लिली अग्रवाल, रोशनपुरा चौराहा, पंचानन और अपैक्स बैंक के पास दक्षिण पश्चिम के विधायक भगवानदास सबनानी, अपैक्स बैंक तिराहा के पास खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने स्वागत किया. इसी तरह अंकुर स्कूल के सामने मंडीदीप एसोसिएशन, सुरेंद्र पटवा के बंगले से सांची डेयरी तक भोजपुर के विधायक सुरेंद्र पटवा, सांची डेयरी से बी.8 बंगले के पास मंत्री कृष्णा गौर, मंत्री धर्मेंद्र लोधी, कीर समाज के गया प्रसाद कीर द्वारा स्वागत किया गया.
प्रकाश तरुण पुष्कर में किरार समाज, खेल कल्याण परिसर लिंक रोड नं.1 पर ग्राम रोजगार सहायक संगठन, गुलाब उद्यान के पास पिछड़ा वर्ग मोर्चा, कलार समाज के राजाराम शिवहरे, गुलाब उद्यान बस स्टॉप पर ग्राम पंचायत सचिव संगठन, इसी तरह शिवाजी नगर चौराहा पर सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा, रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने, राज्य शिक्षक संघ के जगदीस यादव, पीसीसी कार्यालय के पास पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, चिनार पार्क के सामने ब्राह्मण समाज और मप्र गुर्जर समाज, कर्मचारी चयन मंडल चौराहा पर पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, नगरीय प्रशासन संचालनालय के पास मीणा समाज के लाला राम मीणा, डॉ. सुनील मलिक क्लीनिक के सामने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगठन एवं स्व.सहायता समूह की बहनों ने स्वागत किया.
6 नंबर स्टॉप पर कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, अंकुर ग्राउंड के सामने वंदेमातरम् समिति, आयुर्वेद हॉस्पिटल के सामने दीपक वर्मा, सरोजनी नायडू चौराहा पर शिक्षक संघ, नूतन कॉलेज के सामने मंत्री करण सिंह वर्मा, स्वर्ण समाज के दुर्गेश सोनी, नूतन कॉलेज के पास सुरजीत सिंह चौहान और विभिन्न कर्मचारी संगठन व मेहरा समाज स्वागत ने स्वागत किया.
यह भी पढ़ें: Mahakal Temple: क्या 750 रुपये देकर महाकाल के गर्भगृह में हो सकता है प्रवेश? जानें क्या है सच्चाई