MP Election 2023: 'आज फिर पूछता हूं, साहस है तो जवाब दें...' प्रियंका गांधी के दौरे से पहले CM शिवराज ने दागे कई सवाल
MP Assembly Election 2023: प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश में चुनावी रैली कर रही हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कमलनाथ और प्रियंका गांधी से कई सवाल किए हैं.
Shivraj Singh Chouhan Targets Priyanka Gandhi Rally: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल जीत की पुरजोर कोशिशों में जुटे हैं. इसी क्रम में प्रियंका गांधी फिर मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. पांच महीने में ये उनका पांचवां दौरा है, जिसमें कांग्रेस महासचिव पार्टी की ओर से कुछ और गारंटियों का एलान कर सकती हैं. वहीं, प्रियंका गांधी और कमलनाथ समेत कांग्रेस को घेरने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो जारी कर विपक्षी पार्टी पर लगातार कई सवाल दागे हैं.
28 अक्टूबर को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से वीडियो पोस्ट करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सवाल किए कि कांग्रेस को भगवान राम और राम मंदिर से क्या दिक्कत है? राम इस देश की जन-जन की सांस में बसे हैं. आप राम को काल्पनिक बताते हैं. आप कहते थे, मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे. अब तो तारीख भी तय है. महाकाल महालोक से क्या दिक्कत है? कांग्रेस इसपर अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करे. कांग्रेस ने राम के लगे पोस्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज क्यों की, प्रियंका गांधी इसपर जवाब दें.
प्रियंका जी आप में साहस है, तो जवाब दें...
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 28, 2023
गरीब बैगा, भारिया और सहरिया के कमलनाथ जी ने 1000 रुपये क्यों बद किये ?
संबल योजना क्यों बंद की ?
गरीब बहन के पैसे देना क्यों बंद किये ?
बच्चों के लैपटॉप क्यों छीने ?
बेटियों की शादी कर के पैसा क्यों नहीं दिया ?
तीर्थ यात्रा क्यों बंद की… pic.twitter.com/atUkcwzVEi
'झूठे वचनपत्र लेकर आई थी कांग्रेस'- शिवराज सिंह चौहान
वहीं, शिवराज सिंह चौहान का आरोप है कि कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार में बीजेपी की कई जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने दो लाख घर वापस कर दिए. जल जीवन मिशन लागू नहीं होने दिया. ऐसे में कांग्रेस को यह स्वीकार करना चाहिए कि वह तब भी झूठे वचन पत्र लेकर आई थी और अब भी झूठे पत्र लेकर ही आई है.
सीएम शिवराज ने एक के बाद एक दागे कई सवाल
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस वाले नए-नए वादे लेकर आ गए और झूठ का वचन पत्र दोबारा पेश कर दिया. गरीब बेटियों के एक हजार रुपये, संभल योजना आदि देना क्यों बंद कर दिए. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना क्यों बंद की गई? पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे देने के लिए नाम दिल्ली मंगवाए गए थे, कमलनाथ ने क्यों नहीं भेजे? पीएम मोदी ने गरीबों के लिए मकान भेजे थे, उन्हें वापस क्यों कर दिया गया? इन सबका जवाब कमलनाथ और प्रियंका गांधी को देना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Priyanka Gandhi Rally: बुंदेलखंड में कांग्रेस को बढ़त दिलाने के लिए प्रियंका गांधी का गांव, नई गारंटियों का होगा एलान?