(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: सीएम शिवराज प्रदेश की लाडली बहनों को दे सकते हैं राखी गिफ्ट, भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने डायवर्ट किया रूट, जानें
MP Ladli Bahna Yojana: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के लिए आयु पात्रता को कम कर दिया है. जिससे अब इस योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 29 लाख के पार पहुंच गई है.
Shivraj Singh Chouhan Bhopal Programme: मध्य प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाडली बहनों को रविवार (27 अगस्त) का बेसब्री से इंतजार है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों की राशि में इजाफा करने जा रहे हैं. राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान पर रविवार को लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों को राखी पर्व का उपहार देते हुए राशि बढ़ाएंगे. इस योजना के तहत दो महीने से प्रदेश की सवा करोड़ लाडली बहनों को एक हजार रुपए की राशि मिल रही है.
बीजेपी की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत बीते दो महीने से प्रदेश की सवा करोड़ लाडली बहनों को एक-एक हजार रुपए की राशि खाते में प्रदान की जा रही थी. योजना में बदलाव किया गया और अब 21 से 22 साल के बीच की लाडली बहनों को भी योजना अंतर्गत राशि दी जाएगी. 21 से 22 साल के आयु वर्ग की महिलाओं को इस योजना में शामिल करने के बाद, प्रदेश में लाडली बहना योजना के लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ 29 तक पहुंच गई है. बीते दिनों सीएम शिवराज ने घोषणा की थी कि 27 अगस्त को वे अपनी लाडली बहनों को राखी का उपहार देंगे. सीएम शिवराज की घोषणा के अनुरुप ही राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान पर लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन होने किया जा रहा है. आयोजन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 8 बजे से रूट डायवर्ट किया है.
- सीएम के कार्यक्रम के दौरान इन रुटों का करें इस्तेमाल
अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अंडरब्रिज से 10 नंबर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे. - पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले जेके रोड, आइटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे.
- इंदौर की ओर से आने वाले वाहन खजूरी सडक़, बकानिया डिपो होते हुए मुबारकपुर, चौपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए वाहन पार्किंग करेंगे.
- राजगढ़ ब्यावरा की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेड़ा जोड़, चौपड़ाकलां जोड़, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जंबूरी मैदान कट पाईंग का उपयोग कर सकेंगे.
- सागर/रायसेन की ओर से आने वाले वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर पहुंचेंगे एवं जम्बूरी मैदान में बायी ओर मुडक़र वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे.
- होशंगाबाद रोड की ओर आने वाले वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चौराहे से आनंद नगर से जंबूरी मैदान पर वाहन पार्क करेंगे.
- गोविंदपुरा टर्निंग, महात्मा गांधी चौराहा से अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के पास वाहन पार्क कर सकेंगे.
- होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल से आने वलाी बसें 11 मील आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे. आइएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
लाडली बहना लाभार्थियों की संख्या में इजाफा
प्रदेश में लाडली बहना योजना के लाभार्थियों की संख्या में इजाफा हो गया है. बीते दो महीने से प्रदेश की सवा लाख लाडली बहनों को एक हजार रुपए का लाभ मिल रहा था, अब प्रदेश में प्रदेश के 1 करोड़ 29 लाख 77 हजार 199 महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा. सीएम शिवराज ने योजना के लिए पात्रता की आयु सीमा को 23 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दिया है.
इसके अलावा ऐसी महिलाएं जिनके परिवार में ट्रैक्टर है, वे भी योजना का लाभ देने का फैसला किया गया है. इसमें प्रदेश की 4 लाख 77 हजार 199 महिलाएं हर माह एक हजार रूपये का लाभ पाने के लिए पात्र हो गई हैं, वहीं जिनके परिवार में ट्रैक्टर होने के कारण आपत्र थी ऐसी 1 लाख 26 हजार 80 महिलाएं भी अब लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Ujjain: परिणीति चोपड़ा संग महाकाल के दरबार में पहुंचे राघव चड्ढा, सामने आई पहली तस्वीर