Sehore News:मध्य प्रदेश में बीते तीन सप्ताह से सरकार की ओर से राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा का आयोजन किया गसर. अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों में सभी विधायक और मंत्री विकास यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे. विकास यात्रा का शुभारंभ पांच फरवरी को संत रविदास जयंती मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था. इसके समापन के अवसर पर रविवार को मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी के बकतरा पहुंचे.
ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
ग्राम वासियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भव्य स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के अभिनंदन के लिए रोड शो का आयोजन भी किया गया, जिसमें कई किलोमीटर तक बच्चों, वयस्कों और महिलाओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत और अभिनंदन भी किया. रोड शो के दौरान जगह-जगह पर पुष्प वर्षा और माला पहनाकर शिवराज सिंह चौहान का स्वागत होता रहा.
बोले सीएम, मैं नेता नहीं, आपके परिवार का सदस्य
विकास यात्रा के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने क्षेत्रवासियों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मैं नेता नहीं आपके परिवार का सदस्य हूं. आपका सुख-दुःख मेरा, मेरा सुख-दुःख है. हमने द्वार-द्वार जाकर हितग्राहियों को लाभ देने का अभियान चलाया, ताकि जनता को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें.
मैंने बचपन से बहन-बेटियों की जो तकलीफ देखी, बेटे-बेटी में जो भेदभाव देखा, उसी को दूर करने के लिए मेरे मन में लाडली लक्ष्मी योजना और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाने के विचार ने जन्म लिया और अब इसी क्रम में लाडली बहना योजना मेरी बहनों एवं बेटियों के लिए वरदान साबित होगी.
बुधनी में जल्द बनेगा मेडिकल कॉलेज
सीएम ने कहा कि बुधनी में जल्द ही मेडिकल कॉलेज बनने वाला है. शीघ्र ही इसका भी शिलान्यास होगा. उन्होंने कहा कि जिले में विकास और जनता के कल्याण का महायज्ञ चल रहा है. जनता की जिंदगी को सुगम बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
सलकनपुर में बनेगा देवी जी का महालोक
इस दौरान सीएम ने एक और बड़ी घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि श्रीमहाकाल महालोक की तर्ज पर सलकनपुर में देवी जी का महालोक बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए 150 करोड़ रुपये स्वीकृत किये जा चुके हैं. नर्मदा जी के किनारे घाटों का निर्माण करवाया जायेगा.
118 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बकतरा में आयोजित विकास यात्रा के समापन कार्यक्रम में बुधनी विधानसभा के 118 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. उन्होंने बकतरा में 23 लाख 43 हजार रुपए की लागत से पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण भी किया. अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई विकास यात्रा का परिणाम तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. लेकिन, उनके स्वयं के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के लिए यह विकास यात्रा करोड़ों की सौगात लाने वाली दिखी. इसको लेकर उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित दिखे.