दिल्ली में मौजूद हैं शिवराज सिंह चौहान, क्या मोदी कैबिनेट में बनेंगे मंत्री?
Modi Cabinet Ministers: प्रधानमंत्री पद के लिए आज तीसरी बार नरेन्द्र मोदी शपथ लेंगे. इस बीच शाम में होने वाले समारोह से पहले एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचे हैं.
Modi 3.0 Cabinet Ministers: प्रधानमंत्री पद के रूप में नरेन्द्र मोदी (Nrendra Modi) आज रविवार (9 जून) को तीसरी बार शपथ लेंगे. पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा. नरेंद्र मोदी के साथ कई कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे. इस बीच शपथ ग्रहण समारोह से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. हालांकि, उन्हें क्या जिम्मेदारी मिलेगी, इस पर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है.
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने की पूरी संभावना है. पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है. सूत्रों के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान को जल्द ही फोन आ सकता है. बता दें शिवराज सिंह चौहान इस बार विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं. शिवराज सिंह ने आठ लाख से ज्यादा वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया है.
प्रचार के दौरान शिवराज को लेकर मोदी ने कही थी ये बात
बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में कहा था कि वह शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली ले जाना चाहते हैं और उनके साथ काम करना चाहते हैं. वहीं एक ओर बीजेपी जहां कुछ राज्यों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई वहीं मध्य प्रदेश में पार्टी ने बंपर वोटों से जीत हासिल की है. राज्य की सभी 29 सीटों पर बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है.
नरेंद्र मोदी शपथ लेने वाले मंत्रियों के साथ मुलाकात करने वाले हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में कहीं न कहीं सभी सांसदों को बता दिया जाएगा कि उन्हें किस मंत्रालय की कमान सौंपी जाने वाली है. इस बीच बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान भी पीएम आवास पर पहुंचे हैं.