Shivraj Singh Chouhan reaction on MP Exit Poll: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की 29 सीटों पर चार जून को नतीजे आएंगे, लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 26 से 28 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं इस पर अब एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया सामने आई है.  
 
एग्जिट पोल के नतीजों पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "दिल को बहलाने के लिए गालिब ये खयाल अच्छा है. कांग्रेस और राहुल गांधी का अब कोई भविष्य नहीं बचा है. एनडीए चार तारीख को 400 पार करेगी और बीजेपी 370 सीटें जीतेगी. भाजपा देश में एकतरफा जीत  रही है और क्लीन स्वीप कर रही है."


विदिशा से ताल ठोक रहे हैं शिवराज सिंह चौहान
बता दें, लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भारतीय जनता पार्टी ने विदिशा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. शिवराज सिंह चौहान का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा से है. विदिशा लोकसभा सीट को शिवराज सिंह चौहान की पारंपरिक सीट मानी जाती है. वह यहां से साल 1991 से साल 2004 तक यहां  पर लगातार पांच बार सांसद रहे हैं.


विदिशा को बीजेपी माना जाता है गढ़ 
बता दें, विदिशा लोकसभा सीट से इस बार 13 प्रत्याशी मैदान में हैं.  इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में है. विदिशा सीट का शुमार हमेशा से हाट सीटों में होता रहा है. इससे पहले साल 1991 में यहां से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी जीतकर लोकसभा पहुंच चुके हैं. जबकि साल 2009 से 2014 तक सुषमा स्वराज ने जीत दर्ज किया था. 


एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन को 26 से 28 सीटें जीतने के आसार हैं. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान दोबारा विदिशा से जीत दर्ज कर पाएंगे. विदिशा लोकसभा सीट साल 1989 से बीजेपी के कब्जे में है. विदिशा को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. एग्जिट पोल में एनडीए को मिलती बढ़त को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा.


ये भी पढ़ें: 'MP के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा नहीं कर रही सरकार', सीएम मोहन यादव पर भड़के उमंग सिंघार