Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को सियासी तपिश बढ़ गई है. प्रदेश की प्रमुख सियासी दलों कांग्रेस और बीजेपी ने दूसरे चरण में होने के मतदान के लिए प्रचार तेज कर दिया है. जिसके लिए दोनों ही दलों के राजनेता ग्राउंड जीरो पर रैली और सभा कर रहे हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रचार प्रसार के लिए सतना पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर बोला.
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके जीतने का तो ठिकाना नहीं है, जनता उन पर विश्वास ही नहीं करती है. उन्होंने कहा कि वह अमेठी छोड़कर वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने चले गए.
'राहुल गांधी कर रहे हैं ऊल-जलूल बयानबाजी'
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस पतन की ओर जा रही है. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि ऐसे में वह ऊल-जलूल बयानबाजी कर रहे हैं. वर्तमान में विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "वे (राहुल गांधी) सिर्फ वामपंथियों के कैदी बनकर रह गए हैं, जो ईशारा होता है वह बोल देते हैं.
बीते दिनों कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार आने पर अग्निवीर योजना को समाप्त कर देंगे. राहुल गांधी के इस बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने तंजिया अंदाज में कहा कि उनके कहने से कुछ नहीं होता है. उनकी सरकार आनी ही नहीं है, यह उनको भी पता है.
सतना में त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें, सतना सीट सहित मध्य प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा. इस सीट पर बीजेपी ने चार बार के सांसद गणेश सिंह को उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस ने उनके मुकाबले सिद्धार्थ कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी की तरफ से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के सतना में प्रचार के बाद आज यानी रविवार (21 अप्रैल) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रचार के लिए पहुंचेंगे.
बहुजन समाज पार्टी ने यहां से नारायण त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है. उनके मैदान में उरने से इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. साल 2014 और 2019 में कांग्रेस यहां पर दूसरे सीट पर रही थी. जबकि इससे पहले साल 2009 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी दूसरे नंबर पर रही थी. उत्तर प्रदेश से लगे हुए मध्य प्रदेश के जिलों में सपा और बीएसपी की मजबूत पकड़ मानी जाती है.
ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election: राहुल गांधी के बयानों पर CM मोहन का तीखा हमला, कहा- 'भारत पूरा देश है, इसमें...'