(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: परम मित्र के निधन पर शिवराज सिंह चौहान ने बयां किया दर्द, बताया सुशील मोदी से कैसे हुई थी गहरी दोस्ती
Sushil Modi Death: शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'पूरे देश में बीजेपी के काम को बढ़ाने में सुशील मोदी का अतुलनीय योगदान था. वह एक कुशल प्रशासक थे और बिहार के विकास में उनके योगदान को कोई भूल नहीं सकता.'
Shivraj Singh Chouhan on Sushil Kumar Modi Death: बिहार के उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद रहे सुशील मोदी के निधन पर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. इसी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर अपने परम मित्र के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. इस वीडियो में शिवराज सिंह ने बताया कि उन्हें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि उनके बड़े भाई सुशील मोदी अब नहीं रहे.
शिवराज सिंह चौहान, 'मेरे बड़े भाई और परम मित्र सुशील मोदी नहीं रहे, अभी भी यह विश्वास नहीं होता है. मेरा और उनका बरसों पुराना रिश्ता था. साल 1974 में जब जेपी आंदोलन शुरू हुआ तब मैं भोपाल में स्कूल का प्रेसिडेंट था. तब से मैं उन्हें जानता था और उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला. विद्यार्थी परिष्द और उसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में उनका साथ काम किया. वह मौलिक चिंतक और कुशल संगठक थे साथ ही सफल प्रशासक भी.'
#WATCH | Bhopal: On the demise of former Bihar Deputy CM Sushil Modi, former Madhya Pradesh Chief Minister and BJP leader Shivraj Singh Chouhan says, "My elder brother and best friend Sushil Modi is no more. It is unbelievable... He made a huge contribution to increasing the… pic.twitter.com/AyugvJUEP0
— ANI (@ANI) May 13, 2024
सुशील मोदी का विकास में बड़ा योगदान
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'पूरे देश, विशेषकर बिहार में बीजेपी के काम को बढ़ाने में उनका अतुलनीय योगदान था. एक कुशल प्रशासक के नाते, बिहार के विकास में उनके योगदान को कोई भूल नहीं सकता. अध्ययन करना उनकी प्रवृत्ति थी और जब वह बोलते थे तो एक एक तथ्य सामने रख कर बोलते थे. आज की राजनीति में कम ही नेता सुशील मोदी की तरह हैं.'
सुशील मोदी के परिवार के लिए शिवराज सिंह चौहान की संवेदना
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, 'अपने परम मित्र के बिछड़ने पर आज अंतरमन और अंतरात्मा दुखी है. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को यह गहन दुख देने की क्षमता दे. उनका निधन भारतीय राजनीति विशेषकर बिहार के सार्वजनिक जीवन में अपूर्णीय क्षति है.'
यह भी पढ़ें: 'सुशील मोदी का जाना राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति', CM मोहन-शिवराज और कमलनाथ ने जताया दुख