(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शिवराज सिंह चौहान आज देंगे इस्तीफा? विदिशा से सांसद बनने के बाद बने केंद्रीय मंत्री
Shivraj Singh Chouhan News: नियमों के अनुसार, सांसद या विधायक बनने के 14 दिन के अंदर दूसरे पद से इस्तीफा देना जरूरी है. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद आज 13 दिन हो गए हैं.
Shivraj Singh Chouhan Resignation as MLA: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज या कल विधायकी पद से इस्तीफा दे सकते हैं. संविधान में प्रावधान है कि कोई भी व्यक्ति एक साथ विधायक और सांसद नहीं रह सकता. सांसद या विधायक बनने के बाद एक पद से 14 दिन के अंदर इस्तीफा देना होता है. ऐसे में 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अब 13 दिन पूरे हो चुके हैं.
बता दें, बीजेपी नेतृत्व ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा संसदीय सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था. शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा संसदीय सीट से रिकार्ड 8 लाख से ज्यादा मतों से जीत भी दर्ज की है. यह उनकी प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है. पहले नंबर पर इंदौर के शंकर लालवानी रहे. शंकर लालवानी ने 10 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. हालांकि शंकर लालवानी के सामने कांग्रेस प्रतिद्वंदी रहे अक्षयकांति बम ने अपना नामांकन फार्म ही निकाल लिया था.
बुदनी से विधायक हैं शिवराज
मालूम हो कि केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले की बुदनी विधानसभा सीट से विधायक भी हैं. बुदनी विधानसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान ने लगातार पाचवीं जीत दर्ज की है. अब चूंकि शिवराज सिंह चौहान विदिशा संसदीय सीट से सांसद भी बन गए हैं तो उन्हें ऐसे में एक पद छोडऩा होगा. चर्चा है कि शिवराज सिंह चौहान आज या कल बुदनी विधानसभा सीट से अपनी विधायकी से आज या कल इस्तीफा दे सकते हैं.
सांसद से इस्तीफा देकर बने थे विधायक
शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा संसदीय सीट से यह छठवीं जीत दर्ज की है. सांसद रहते शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने बुदनी विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ा था और वह जीते थे. इसके बाद उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दिया था. अब शिवराज सिंह चौहान सांसद पद के लिए विधायकी से इस्तीफा देंगे.