MP News CM: शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया. मोहन यादव को नया सीएम चुने जाने के बाद शिवराज ने राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस दौरान सीएम शिवराज का बॉडी लैंग्वेज गंभीर था. शिवराज सिंह चौहान बीजेपी की तरफ से सबसे लंबे समय तक सीएम पद की जिम्मेदारी संभालने वाले नेता रहे. शिवराज सिंह चौहान ने ही सोमवार (11 दिसंबर) को मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव रखा. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से बीजेपी के विधायक चुने गए हैं.


मध्य प्रदेश के सियासत की 10 बड़ी बातें



  • मोहन यादव राज्य के सीएम होंगे

  • बाबूलाल गौर के बाद यादव समाज से एमपी के दूसरे सीएम बने हैं

  • राज्य में करीब 22 फीसदी यादव हैं

  • ओबीसी समाज से आते हैं

  • शिवराज सरकार में वो शिक्षा मंत्री रहे

  • उज्जैन दक्षिण से बीजेपी के विधायक हैं

  • मध्य प्रदेश में राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा दो डिप्टी सीएम होंगे

  • नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा के अध्यक्ष होंगे

  • शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल से मुलाकात कर इस्तीफा दिया

  • मोहन यादव ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया



राजेंद्र शुक्ल ब्राह्मण समाज से आते हैं.  जगदीश देवड़ा एससी समाज से आते हैं.  राजेंद्र शुक्ल चार बार राज्य सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वो बघेलखंड रीजन से आते हैं. इस बार पांचवी बार विधायक बने हैं. साल 2003 में राजेंद्र शुक्ल पहली बार विधायक बने थे. इस बार 21 हजार 339 वोटों से चुनाव जीते हैं. वहीं जगदीश देवड़ा मंदसौर के मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से विधायक हैं. वो सात बार के विधायक बन चुके हैं. तीन बार मध्य प्रदेश की सराकर में मंत्री रह चुके हैं. नरेंद्र सिंह तोमर अब मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष होंगे. केंद्र सरकार में कृषि मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वो दिमनी विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने हैं.


Mohan Yadav: मोहन यादव को CM चुने जाने पर शिवराज सिंह चौहान बोले- 'मुझे विश्वास है कि...'