Bhopal News: मध्य प्रदेश में इस बार जून-जुलाई के महीने में केवल आसमान से ही बारिश नहीं होगी बल्कि विधानसभा चुनाव होने की वजह से इस बार लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के जरिए नोटों की बारिश भी होने वाली है. महिलाओं के वोट बैंक को आकर्षित करने के लिए शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chohan) की सरकार ने यह सबसे बड़ी महत्वकांक्षी योजना लांच कर दी है.
मुख्यमंत्री कर रहे हैं योजना का प्रचार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी जनसभाओं में इस बात को मंच से बोल रहे हैं कि लाडली बहना योजना लोगों के घरों में लक्ष्मी के साथ-साथ सुख सुविधाएं भी लाने वाली है.वे उदाहरण देते हुए कह रहे हैं कि 23 से 60 साल की उम्र की महिलाएं लाडली बहना योजना का लाभ ले सकेंगी. उन्होंने मंच से मध्य प्रदेश के कई जिलों में इस बात को उदाहरण देते हुए रखा कि अब घरों में सास-बहू के झगड़े नहीं होंगे.आर्थिक तंगी से जूझ रही सास के खाते में 1000 रुपये आएंगे जबकि बहू को भी 1000 रुपये महीना मिलेगा.इस प्रकार सास बहू की रोटी में घी लगाएगी तो बहू अपनी सास के पैर दबाएगी.
क्या है योजना की पात्रता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक पांच मार्च से लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश में औपचारिक रूप से शुरू की जा रही है,जबकि जून से खातों में पैसे आने लगेंगे. उनका कहना है कि जिन महिलाओं की उम्र 23 से 60 वर्ष के बीच है, वह इस योजना का लाभ ले सकती हैं.इस योजना के लिए वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से कम होना चाहिए.इसके अलावा पांच एकड़ से कम भूमि वाले परिवार की महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.
इस उम्र की महिलाओं को मिलेगी पेंशन
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को भी निराश नहीं किया है.सरकार ने 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं की पेंशन बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी है.इस प्रकार निम्न आय वर्ग के परिवारों को हजारों रुपए महीना सीधे खातों में मिलेगा.लाडली बहना योजना,वृद्धा अवस्था पेंशन योजना के जरिए अब 23 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को प्रति वर्ष 12 हजार रुपये खाते में आएंगे.
ये भी पढ़ें