MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में महाकाल लोक के सफल कार्यक्रम पर साधु संतों और आयोजन समिति का धन्यवाद किया. शिवराज सिंह चौहान कालिदास अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन आए थे. कार्यक्रम में शिरकत के बाद उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद भी लिया. उन्होंने महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना के दूसरे चरण का काम तेजी से आगे बढ़ाने की हिदायत दी. महाकाल मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशाल धर्मशाला की घोषणा भी की गई.
महाकाल लोक के सफल उद्घाटन पर शुक्रिया
मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और महाकाल लोक के सफल उद्घाटन पर आयोजन समिति का धन्यवाद किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा में कहा कि महाकाल लोक का दर्शन करने के लिए देश भर से श्रद्धालु आना चाहते हैं.
उनके लिए स्थानीय प्रशासन को विशेष इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धर्मशाला का निर्माण भी करवाया जाएगा. उन्होंने मेघदूत वन का भूमि पजन भी किया. मेघदूत वन महाकाल मंदिर परिसर में बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महाकाल की धरती पर एक काम पूरा होने के बाद दूसरा शुरू किया जाएगा और सिलसिला लगातार चलता रहेगा.
Railway News: त्योहारों में रेलवे चलाएगा 37 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जानिए- क्या है इनका शेड्यूल
कर्मचारियों के साथ मुख्यमंत्री ने खाया खाना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में कर्मचारियों के साथ बैठकर भोजन भी किया. कर्मचारियों ने महाकाल लोक के उद्घाटन समारोह को सफल बनाने में दिन रात मेहनत की थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कहा कि सभी के सहयोग से महाकाल लोक के अगले चरण को भी सफलतापूर्वक पूरा किया जाएगा.