Shivraj Singh Chouhan on INDIA Alliance: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सनातन धर्म के अपमान से जुड़े विवाद पर  इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) और कांग्रेस (Congress) पर एक बार फिर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जवाब देना होगा. या तो उनको (डीएमके) गठबंधन से बाहर करो या तो तुम भी सनातन धर्म का अपमान करने वालों का साथ देकर देश का अपमान कर रहे हो और जनता इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी.


जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत में सीएम शिवराज सिंह चौहान में आरोप लगाया कि इंडी गठबंधन (INDIA Alliance) ने सनातन धर्म का अपमान किया है. उन्होंने कहा, "ये इंडी गठबंधन कहता है कि सनातन को खत्म कर दो. कौन सनातन को खत्म करेगा.सनातन का न आदि है और न अंत, ये अनंत है. ये हमेशा चलने वाला है. डेंगू कह रहे, मलेरिया कह रहे हैं, जो मन में आएगा, वो कहोगे. ये सहन नहीं करेगा, न तो भारत और न ही मध्य प्रदेश."



कांग्रेस नेतृत्व से मांगा जवाब
सीएम चौहान ने सनातन के मसले पर आगे कहा कि, "कांग्रेस को जवाब देना होगा. मैडम सोनिया गांधी बोलो, राहुल गांधी जी बोलो, कमलनाथ जी बोलो, दिग्विजय जी बोलो. क्यों बोलती बंद है? या तो उनको गठबंधन से बाहर करो या तो तुम भी सनातन धर्म का अपमान करने वालों का साथ देकर देश का अपमान कर रहे हो. जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और जनता में इसको लेकर आक्रोश है और वे आक्रोश रैली निकालते रहे और हम आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे."


इसके पहले पत्रकारों के सवाल जवाब के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि फर्जी सर्वे और फर्जी ऑडियो आ रही है.कांग्रेस पार्टी पूरी तरह फर्जी है,इसलिए फर्जी काम करवा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने विकास किया है और जनता की सेवा की इसलिए हम जन आशीर्वाद मांगने के लिए निकले है. उन्होंने हमारी सारी योजनाएं बंद कर दी थीं.


यह भी पढ़ें: MP Election: मध्य प्रदेश में BJP को झटका, ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक दो नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा