Mama Coaching News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र बुदनी में परीक्षा समय में छात्र-छात्राओं की सहुलियत के लिए 'मामा कोचिंग' के संचालन की व्यवस्था की थी, ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई में किसी भी तरह की परेशानी न हो. मामा कोचिंग से बुदनी विधानसभा के छात्र-छात्राओं ने लाभ भी उठाया. मामा की कोचिंग संचालकों द्वारा बुदनी में मामा कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान शामिल हुए.


कार्तिकेय ने छात्र-छात्राओं का किया मार्गदर्शन 
सेमिनार को संबोधित करते हुए कार्तिकेय सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शित किया. कार्तिकेय सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कैरियर शब्द सरकारी और निजी क्षेत्रों में नौकरियों और रोजगार तक सीमित नहीं है. बल्कि व्यापक दृष्टिकोण रखते हुए नए क्षेत्रों में आकर नए आयाम स्थापित करना है.


कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, कलेक्टर प्रवीण सिंह, राधेश्याम बघेल, मंडल अध्यक्ष राजेश पाल, अर्जुन मालवीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे. 


सेमिनार में छात्रों को किया गया सम्मानित
बता दें मामा कोचिंग का संचालन देश की ख्याति प्राप्त कैरियर काउंसलिंग संस्था कैड द्वारा किया गया. इस दौरान छात्रों युवाओं को उज्जवल भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा कि मामा कैरियर काउंसलिंग सेमिनार बुधनी में आयोजित किया गया.


मामा कैरियर काउंसलिंग सेमिनार छात्रों को भविष्य की दिशा तय करने तथा लक्ष्य निर्धारित करने में मददगार साबित होगा. बता दें कि मामा कोचिंग में कैड संस्था के प्रवीण कुमार, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार तथा अभिषेक रंजन ने छात्रों का मार्गदर्शन किया. कैरियर काउंसलिंग के दौरान क्विज का आयोजन किया गया और विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.


यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat: CM शिवराज ने कहा-जन गण का जनमन से संवाद है 'मन की बात', लेख लिखकर खुशी जताई