MP Lok Sabha Election Result 2024: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने लोकसभा की सभी 29 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है. एमपी में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की है. वहीं अब उन्हें केंद्र में क्या बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, क्या उनका रोल होगा, इसी पर सभी की निगाहें हैं. इस बीच उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है.


विदिशा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "जनता के प्यार और आशीर्वाद के लिए मैं जनता का धन्यवाद करता हूं. जनता की सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा है. जब तक मेरी सांस चलेगी, मैं अपने पूरे सामर्थ्य से जनता की सेवा करता रहूंगा. विकसित भारत के लिए विकसित विदिशा बनाने के लिए मैं खुदको समर्पित करता हूं. सभी साथियों के साथ मिलकर जनता के सहयोग से इस संसदीय क्षेत्र को आदर्श बनाएंगे और प्राण प्रण से जनता की सेवा करेंगे. दिल्ली जाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता ने मुझे सांसद बनाया है और सांसद के रूप में काम करेंगे." 


'दिन में ख्वाब देख रही कांग्रेस'
वहीं कांग्रेस के सरकार बनाने के सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मुंगेरी लाल के हसीन सपने अभी भी देख रहे हैं. 100 सीटें आई नहीं हैं कि 99 पर अटके हैं दिन में ख्वाब देख रहे हैं. मन के बहलाने को राहुल ये ख्याल अच्छा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. तीसरी बार 300 पार ही चमत्कार है." 


उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस किस मुंह से बात कर रही है. 2004 में 145 सीटों पर सरकार बनाई थी. 2009 में 206 सीटों पर सरकार बनाई थी बीजेपी के पास तो अभी भी 243 सीटें हैं."


शिवराज सिंह चौहान ने हासिल की दूसरी बड़ी जीत
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा से बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा को 8 लाख 17 हजार 479 वोटों से ये चुनाव जीता है. इंदौर के शंकर लालवानी के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की है.


ये भी पढ़ें


शिवराज सिंह, वीडी शर्मा और लालवानी ने दर्ज की बड़ी जीत, प्रदेश की इन 16 सीटों पर बढ़ा बीजेपी का जनाधार