CM Shivraj Belagavi Visit: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने विपक्षी कांग्रेस (Congress) के केंद्रीय नेतृत्व पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी तीखे वार किए. सीएम शिवराज ने बुधवार को कर्नाटक (Karnataka) के बेलगावी (Belagavi) में एक चुनावी रैली के दौरान यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी की बुद्धि पांच साल की है. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को 'बली का बकरा' करार दिया.


कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी के बड़े नेता वहां कैम्प कर रहे हैं और चुनावी रैली में हिस्सा ले रहे हैं. इसी के तहत शिवराज सिंह चौहान बेलगावी के रामदुर्ग विधानसभा क्षेत्र प्रचार के लिए पहुंचे. यहां एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने कहा, 'आज कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, राहुल गांधी की उम्र 50 साल है लेकिन बुद्धि उनकी 5 साल की है. यही कर्नाटक में आकर उन्होंने सारे मोदी-सारे मोदी कहा था और कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई. अब ये लोग फ्री में बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को 2000 रुपए देने और बिजली फ्री देने की बात कर रहे हैं. राहुल बाबा मध्य प्रदेश में भी आए थे और सबका कर्जा माफ करने का वादा करके गए थे लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उन्होंने जब कर्जा माफ नहीं किया तो जनता ने कांग्रेस को हटाकर मुझे फिर से मुख्यमंत्री बना दिया.'


केंद्र की विदेश नीति की तारीफ


शिवराज सिंह चौहान ने यहां तक दावा किया कि कांग्रेस की हालत खराब है. उन्होंने कहा, 'एक तरफ डी के शिवकुमार, दूसरी तरफ सिद्धारमैया और बीच में मल्लिकार्जुन खरगे लटके हुए हैं. खरगे जी बली का बकरा हैं. मैडम सोनिया गांधी को पता है कि कांग्रेस हारने वाली है तो हार की जिम्मेदारी किसके मत्थे डालेंगे और बली का बकरा कौन बनेगा तो इसलिए खरगे जी को लाया गया. खड़गे जी की सुनता कौन है.' एमपी के सीएम ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की विदेश नीति की भी तारीफ की. सीएम शिवराज ने कहा, 'रूस और यूक्रेन के युद्ध में हमारे हजारों बच्चे फंसे हुए थे. तब प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति को फोन किया और साफ कह दिया कि भारत के बच्चे तिरंगा लेकर निकलेंगे, जब वे निकलें तो युद्ध रोक देना. हमारे बच्चे सुरक्षित बाहर निकलकर आएंगे. हमारे बच्चे वहां से भारत-माता की जय बोलकर सुरक्षित बाहर निकल आए. अभी सूडान से भी भारतीयों को निकालने का चमत्कार नरेंद्र मोदी जी ने किया है.'


ये भी पढ़ें- Dhar News: शिवराज सरकार का एक्शन, दिन में हत्या, शाम होते ही आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर