Madhya Pradesh News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जनवरी में 'भारत न्याय यात्रा' की शुरुआत करने वाले हैं. इस पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की प्रतिक्रिया आई है. शिवराज ने कहा कि पहली यात्रा जहां से निकली थी, वहां कांग्रेस साफ हो गई. पहले दक्षिण से उत्तर साफ किया था, अब पूर्व से पश्चिम साफ करेंगे. विधानसभा चुनाव के पहले भी राहुल गांधी यात्रा लेकर एमपी आए थे कांग्रेस का क्या हाल हुआ सबने देखा.


उधर, कांग्रेस ने बुधवार को घोषणा की कि राहुल गांधी की अगुवाई में 14 जनवरी से 20 मार्च तक भारत न्याय यात्रा निकाली जाएगी जो मणिपुर से शुरू होकर मुंबई में समाप्त होगी. पार्टी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले आयोजित की जाने वाली यह यात्रा 67 दिन में 14 राज्यों और 85 जिलों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा के दौरान लगभग 6,200 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यात्रा ज्यादातर बस से होगी, लेकिन कहीं-कहीं पदयात्रा भी होगी.


12 राज्यों से होकर गुजरेगी यह यात्रा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने 7 सितंबर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली थी. गांधी की 136 दिन की इस यात्रा में 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 75 जिलों और 76 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए चार हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की गई थी. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जहां गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान ‘‘आर्थिक असमानताओं, ध्रुवीकरण और तानाशाही’’ के मुद्दों को उठाया था, वहीं ‘भारत न्याय यात्रा’ में देश के लोगों के लिए आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. 


नारेबाजी से लोग नहीं बनेंगे मूर्ख- बीजेपी
जयराम रमेश ने कहा कि ‘यात्रा मणिपुर, नगालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 14 जनवरी को इंफाल से यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस यात्रा को आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बीच बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पार्टी जिसके शासनकाल में 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों सहित लोगों पर कई तरह के अन्याय हुए, वह ‘न्याय’ की बात कर रही है और ‘केवल नारेबाजी’ से लोग ‘मूर्ख' नहीं बनेंगे. 


य़े भी पढ़ें- BRTS कॉरिडोर निर्माण पर उमा भारती ने खड़े किए सवाल, CM मोहन यादव के फैसले पर क्या कहा?