MP Politics: 'यह बिना विचारों वाला बेमेल गठबंधन', विदिशा में शिवराज सिंह चौहान का I.N.D.I.A पर हमला
Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिविराज सिंह चौहान ने विदिशा में कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से बिखरा हुआ है. यह पूरी तरह से बिना विचारों वाला बेमेल गठबंधन है.
Shivraj Singh Chouhan Vidisha Visit: MP News: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तैयारियों का आगाज कर दिया है. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का पहला लोकसभा चुनाव कार्यालय खुल गया है. पूर्व सीएम शिविराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)ने विदिशा (Vidisha) में फीता काटकर लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में पुराने जिला अस्पताल के सामने लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया है.
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा "संघर्ष का शंख बजा चुका है. युद्ध के नगाड़े बज रहे हैं. दोनों सेनाएं आमने-सामने हैं, लेकिन सामने वाली सेना का सेनापति ही गायब है. हम लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसकर तैयार हैं, लेकिन कोई सामने तो आए. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा लोग एक तो विकास और दूसरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का साथ चाहते हैं. हमें 30 जनवरी तक बीजेपी के संसदीय कार्यालय का उद्घाटन करना था, इसलिए मैं विदिशा में रुक गया."
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा
पूर्व सीएम ने कहा कि इंडी गठनबंधन पूरी तरह से बिखरा हुआ है. यह पूरी तरह से बिना विचारों वाला बेमेल गठबंधन है. एक ही पेड़ पर पुजारी, सियार, सांप, बिल्ली और गिलहरी जैसे मौकापरस्त बैठे हुए हैं. इंडी गठनबंधन के हजार टुकड़े हो चुके हैं. कोई इधर गिर रहा है, तो कोई उधर गिर रहा है. बता दें विदिशा लोकसभा सीट बीजेपी की अजय सीट है. इस सीट पर साल 1991 से 2004 तक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सांसद रहे, जबकि 2006 में रामपाल सिंह, 2009-2014 सुषमा स्वराज और वर्तमान में रमाकांत भार्गव यहां से सांसद हैं.
विदिशा लोकसभा सीट में आठ विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें सीहोर में भोजपुर, सांची, सिलवानी, विदिशा, बासौदा, बुदनी, इछावर और खातेगांव शामिल हैं. खास बात यह है कि इन आठ विधानसभाओं में से महज एक सीट सिलवानी पर ही कांग्रेस का कब्जा है. यहां से देवेन्द्र पटेल विधायक हैं. बाकी सात विधानसभा सीटों पर बीजेपी काबिज हैं.
ये भी पढ़ें-Ujjain Crime: लूटपाट के इरादे से हुई बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की हत्या, पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा