MP Election: कमलनाथ पर सीएम शिवराज का तंज, 'नकली चेहरा सामने आए असली सूरत छुपी रहे, क्यों कह दी ये बड़ी बात?
MP Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यममंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने के मुद्दे पर बयान दिया है.
![MP Election: कमलनाथ पर सीएम शिवराज का तंज, 'नकली चेहरा सामने आए असली सूरत छुपी रहे, क्यों कह दी ये बड़ी बात? Shivraj Singh Chouhan target Kamal Nath on installation of statue of Chhatrapati Shivaji Maharaj in Sausar MP Election: कमलनाथ पर सीएम शिवराज का तंज, 'नकली चेहरा सामने आए असली सूरत छुपी रहे, क्यों कह दी ये बड़ी बात?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/28/84102031499f94b31ec4492eaa506deb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मध्य प्रदेश के मुख्यममंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये वो कमल नाथ हैं जिन्होंने सौसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगने नहीं दी थी और अब छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने का पाप कमलनाथ ने किया था तब हमारी सरकार नही थी मैं खुद गया था मैंने वहां आंदोलन किया था तब मैंने कहा था कि सौसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगेगी.
सीएम शिवराज ने कहा कि जो मौसमी होते हैं वे भगवान राम की भी पूजा करते हैं और अब छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगा रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नकली चेहरा सामने आए असली सूरत छुपी रहे. उसका उदाहरण हैं कांग्रेस के नेता कमलनाथ.
गंगाजल लेकर घर घर जाने और 11 वचन और कसमे खाने के इस सवाल पर उन्होने कहा कि जनता हम पर विश्वास करती है तो हमें कसम खाने की जरूरत नहीं है जो झूठे हैं उन्हे झूठी कसमें खानी पड़ती है तो गंगाजल लेकर जाएं या नर्मदा का जल लेकर जाएं क्या फर्क पड़ना है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है, बीजेपी और कांग्रेस के बीच जनता को लुभाने और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में भी तेजी देखने को मिल रही है. अब मध्य प्रदेश चुनाव में अब गंगाजल की एंट्री होने जा रही है. कांग्रेस 10 हजार घरों में गंगाजल की बॉटल बांटेगी. इसकी शुरुआत इंदौर से होगी, फिर धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में गंगाजल का वितरण किया जाएगा. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गंगाजल वितरण के पीछे कांग्रेस का उद्देश्य क्या है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)