CM Shivraj on Govind Singh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Govind Singh) के रानी कमलापति (Rani Kampalati) पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, 'ये अत्यंत शर्मनाक है कि रानी कमलापति के बारे में अपमानजनक बयान देने के बाद भी गोविंद सिंह माफी नहीं मांग रहे हैं. कमलनाथ जी भी गोविंद सिंह का समर्थन कर रहे हैं कि बीजेपी फर्जी नाम ढूंढ-ढूंढ कर ला रही है.'
'कांग्रेस में ऊटपटांग बयान देने का अभियान चल रहा है'- सीएम शिवराज
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि कांग्रेस आदिवासी नायकों का अपमान करती है, क्योंकि उन्हें केवल एक खानदान दिखता है. उसके अलावा कुछ दिखता नहीं. नेता प्रतिपक्ष इस प्रकार अपमान करने के बाद कह रहे हैं कि अब वे बड़ा नेता बन गए हैं. क्या बड़ा नेता बनने के लिए ऊटपटांग बयान दिए जाएंगे? मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की गुटबाजी में एक-दूसरे को छोटा बनाने के लिए ऊटपटांग बयान देने का अभियान चल रहा है. प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ.
क्या कहा था गोविंद सिंह ने?
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो अंबेडकर जयंती के दिन भिंड के किसी कार्यक्रम का था. वीडियो में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह मंच से कह रहे हैं कि यह लोग दोबारा राजा-महाराजा का राज लाना चाहते हैं. भोपाल के रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति, जो नाम हमने सुने नहीं. उनको ढूंढ ढूंढ कर उनका नाम स्थापित कर रहे हैं. इसलिए कर रहे हैं कि राजा-रानी जिन्होंने दलितों, शोषितों पर लगातार अत्याचार किए, उनका महिमांडन का काम कर रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की रानी कमलापति पर की गई इस टिप्पणी के विरोध में बीजेपी लगातार प्रदेश भर में जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है. साथ ही गोविंद सिंह से माफी मांगने की मांग कर रही है.