Shivraj Singh Chouhan on Kamal Nath: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दोनों बड़ी पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं. दोनों ओर सेस जुबानी बाण लगातार छोड़े जा रहे हैं. इसी बीच विदिशा पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ पर करारा हमला बोला है. विदिशा में जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के बच्चों के लिए जो भी योजनाएं शुरू की थीं, उन्हें कमलनाथ ने बंद कर दिया. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने पीसीसी चीफ से सवाल किया, 'मेरे भांजे-भांजियों ने आपका क्या बिगाड़ा था?'
दरअसल, बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा सोमवार को विदिशा पहुंची, जहां कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने जनसंबोधन किया. साल 2018 से 2020 के बीच में कांग्रेस की 15 महीने की सरकार पर हमला करते हुए शिवराज सिंह चौहान बोले, 'ये कमलनाथ की कितनी बेईमानी है. मेरे बच्चे 12वीं में अच्छे नंबर लाते थे तो मैं उन्हें मुफ्त में लैपटॉप देता था. मेरे भांजे-भांजियों ने क्या बिगाड़ा था जो कमलनाथ ने उनके लैपटॉप छीन लिए?'
'कमलनाथ ने छीनीं बच्चों की साइकिल और लैपटॉप'
वहीं, सीएम शिवराज ने आगे कहा, 'पांचवीं और आठवीं के बच्चे जब बॉर्डर पार कर के दूर जगह पढ़ने जाते थे, तो उन्हें साइकिल देता था. कमलनाथ ने साइकिल भी छीन ली. 12वीं में जो बच्चों 75 प्रतिशत नंबर लाते थे, उन्हें लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये भी देता था. कमलनाथ ने भांजे-भांजियों के 25 हजार भी छीन लिए.'
साइकिल, लैपटॉप और स्कूटी का वादा पूरा?
इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से चिंता न करने का आग्रह किया. सीएम ने कहा, 'अब बच्चों के साथ उनके मां-बाप भी सुन लें, चिंता मत करना. 6वीं और 9वीं क्लास में जाने वाले बच्चों की साइकिल के लिए 4500 रुपये उनके खाते में डाल दिए गए हैं. 12वीं के बच्चों के लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये भी बैंक अकाउंट में डाल दिए गए हैं. वहीं, 12वीं में जो भांजे-भांजी अपने स्कूल में नंबर एक पर आए हैं, एक भांजा और एक भांजी को हमने स्कूटी भी दिलाई है. मेरे बच्चे बस पढ़ते रहें.'
यह भी पढ़ें: MP Election: सरकारी नौकरी, मुफ्त बिजली और इलाज... मध्य प्रदेश में अरविंद केजरीवाल ने जनता को दीं ये 10 गारंटियां