MP Elections 2023: 'मिसगाइडेड मिसाइल...', राहुल गांधी पर CM शिवराज सिंह चौहान का तंज
MP Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मंडला में बीजेपी प्रत्याशी संपतिया उइके के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
MP Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा है ''राहुल बाबा आप दिल्ली में बैठकर उद्योगपतियों को गाली देते हो और यहां मध्य प्रदेश में उद्योगपति कमलनाथ सेठ को सीएम फेस बना दिया है''. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि साल 2018 में राहुल गांधी की कर्ज माफी की झूठी घोषणा के कारण ही मध्य प्रदेश के किसान डिफाल्टर हो गये थे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शुक्रवार को मंडला के इंद्री में भाजपा प्रत्याशी संपतिया उइके के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी को जमकर आड़े हाथों लिया. मुख्यमंत्री ने कहा-"राहुल बाबा आज मध्यप्रदेश आये हो, तुम तो दोहरे चरित्र वाले हो. तुमने किसानों से कर्ज माफ करने के लिए कहा लेकिन उन्हें तुमने डिफॉल्टर बना दिया. तुम दिल्ली में बैठ कर उद्योगपतियों को गाली देते हो और यहां तुमने उद्योगपति कमलनाथ सेठ को सीएम फेस बना दिया है.''
सीएम शिवराज ने आगे कहा ''तुम (राहुल गांधी) नारी सम्मान की बात करते हो और तुम्हारे नेता रोज माता, बहन और बेटी का अपमान करते हैं नीतीश कुमार जैसे और तुम्हारे मुंह में ताला डला रहता है. तुम भ्रष्टाचार की बात करते हो लेकिन भूपेश बघेल जैसे मुख्यमंत्री के गले में बाहें डालकर घूमते हो."
सीएम शिवराज ने कहा'' तुम (राहुल गांधी) तो मिसगाइडेड मिसाइल हो, तुमने कभी किसी के लिए कुछ नहीं किया.'' पब्लिक मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए भाजपा प्रत्याशी संपत्ति उइके के लिए वोट भी मांगा.
यहां बताते चलें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले दो दिनों से मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं इस दौरान उन्होंने कई शहरों में रोड शो के साथ चुनावी सभाओं को भी संबोधित किया. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ तमाम आरोप लगाते हुए ईडी और सीबीआई की चुप्पी पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया.
इसे भी पढ़ें: